जब भी ट्रेन में सफर करने की बात आती है. कई लोगों को स्टेशन की गदंगी, ट्रेनों के खराब हालात याद आते होंगे, लेकिन क्या आपने कभी महाराजा एक्सप्रेस के बारे में सुना है? ये ट्रेन कोई ट्रेन नहीं बल्कि रजवाड़ों का महल है. जी हां, अगर आप इस वीडियो को देखेंगे तो आप खुद ही जान जाएंगे. आप सोचने लगेंगे कि क्या सच में ट्रेन में भी इतनी सुविधा हो सकती है. कई लोगों को ट्रेन में सफर करने के दौरान इंटरनेट की समस्या का सामना करना पड़ता है, लेकिन इस ट्रेन में आपको फ्री वाई-फाई की सुविधा दी जाती है. देखिए इस ट्रेन की वीडियो.
इन ट्रेनों को कर सकते हैं बुक
इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन यानी IRCTC कई रूटों पर लग्जरी ट्रेनें चलाता है. इन सभी ट्रेनों का टिकट भी बहुत ही महंगा होता है. ऐसे ही महाराजा एक्सप्रेस (Maharaja Express) भी कई मार्गों पर चलाई जाती है. महाराजा एक्सप्रेस की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, ये एक्सप्रेस ट्रेन अपने मेहमानों को विशेष अनुभव पेश करती है. भारत के शानदार पर्यटक स्थलों पर घूमने के लिए इस तरह की ट्रेन में यात्रा की जा सकती है. इस ट्रेन में में यात्रा करने के लिए यात्री चार मार्गों में से किसी एक के लिए बुक कर सकते हैं. द हेरिटेज ऑफ इंडिया, द इंडियन पैनरोमा, ट्रेजर ऑफ इंडिया और द इंडियन स्प्लेंडर. ये यात्रा सात दिनों की होती है.
मिलती है ये सुविधाएं
ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, सुइट में बड़ी- बड़ी खिड़कियां होती हैं. इसके अलावा हर यात्री के लिए बटलर सेवा होती है. इसके अलावा एयर कंडीशनिंग, मानार्थ मिनी बार और वाई-फाई इंटरनेट की सुविधा भी होती है. यहां लाइव टीवी की सुविधा भी दी जाती है.
19 लाख से भी महंगा टिकट
इस वीडियो को 10 नवंबर को शेयर किया था. जिसमें ब्लॉगर का दावा है कि इस ट्रेन का टिकट 19 लाख से भी ज्यादा है. इसके बाद ही लोगों ने इस वीडियो पर खुब कमेंट्स किए. एक यूजर लिखता है कि इतने महंगे टिकट को खरीदने की बजाए मैं प्रॉपर्टी खरीदना पसंद करूंगा. वहीं दूसरा यूजर लिखता है कि इतने पैसे से तो मैं न्यूयॉर्क घूम लूंगा.
