महिमा चौधरी की बेटी हो गई जवान, दिखने में है बेहद क्यूट, देखकर आलिया भट्ट को भूल जाओगे

स्टार किड्स तो आप ने कई देखें होंगे। जान्हवी कपूर, सारा अली खान, आलिया भट्ट, सुहाना खान जैसे सितारें सोशल मीडिया पर अपने हुस्न को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं। लेकिन आज हम आपको एक ऐसी स्टार किड से मिलाने जा रहे हैं जो इन सबकी छुट्टी कर देगी। इनसे मिलिए। ये है बॉलीवुड एक्ट्रेस महिला चौधरी की बेटी आर्यना चौधरी (Aryana Chaudhry)।



महिमा चौधरी ने बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। भले उनका करियर कोई खास न रहा हो लेकिन उनके चाहने वाले बहुत हैं। लोग उन्हें ‘परदेस गर्ल’ भी कहते हैं। ये नाम उन्हें 1997 में शाहरुख खान के साथ ‘परदेस’ फिल्म करने के बाद मिला था। जब बॉलीवुड में फिल्में नहीं चली तो महिमा ने 2006 में बॉबी मुखर्जी से शादी कर ली थी। लेकिन 2016 में दोनों तलाक लेकर अलग हो गए थे।



महिमा चौधरी अपनी बेटी Aryana की अकेले ही देखभाल करती हैं। Aryana अब बड़ी और खूबसूरत हो गई हैं। उनकी लेटेस्ट तस्वीरें सोशल मीडिया पर धमाक मचा रही है। वे इसमें बेहद क्यूट लग रही है। उनकी क्यूटनेस के आगे आलिया भट्ट भी फेल है। Aryana अपनी माँ महिमा की कॉर्बन कॉपी बन गई है। उनकी हाइट भी अब मम्मी से ऊपर जाने लगी है।



लेटेस्ट तस्वीरों में Aryana ब्लू डेनिम शॉर्ट्स, व्हाइट क्रॉप टॉप और व्हाइट श्रग में दिखाई दी। वहीं उनके हेयरस्टाइल ने भी सबका ध्यान आकर्षित किया। महिमा अक्सर सोशल मीडिया पर Aryana की तस्वीरें साझा करती रहती हैं। फैंस तो महिमा की बेटी के दीवाने हैं। हाल ही में महिमा ने बेटी की बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर के साथ वाली तस्वीर भी शेयर की है।



Aryana की खूबसूरती को देख लोग उनके बॉलीवुड में कदम रखने का इंतजार कर रहे हैं। यदि वे फिल्म इंडस्ट्री में आ गई तो बाकी सभी स्टार किड्स की बैंड बज जाएगी। वह अपनी क्यूटनेस से सबका दिल जीत लेंगी।