कोई हो गया बूढ़ा तो किसी की हो गई मौत, अब ऐसे दिखने लगी ‘मैंने प्यार किया’ फिल्म की स्टार कास्ट

‘मैंने प्यार किया’ बॉलीवुड की क्लासिक फिल्मों में से एक है। सलमान खान और भाग्यश्री के लीड रोल वाली इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़ दिए थे। 1989 में रिलीज हुई इस फिल्म को 33 साल हो गए है। ऐसे में समय के साथ इस फिल्म की कास्ट भी काफी बदल चुकी है। वहीं फिल्म के कुछ सितारें इस दुनिया में अब नहीं है।

सलमान खान



‘मैंने प्यार किया’ सलमान की बतौर लीड एक्टर पहली फिल्म थी। इस फिल्म ने उन्हें सफलता की सीढ़ी चढ़ने में अहम भूमिका निभाई थी। तब सलमान बहुत जवान थे। लेकिन अब उनकी उम्र ढलने लगी है। 56 साल के सलमान के चेहरे पर बुढ़ापा साफ नजर आने लगा है।

भाग्यश्री



‘मैंने प्यार किया’ भाग्यश्री की पहली फिल्म थी। फिल्म की रिलीज के एक साल बाद ही उन्होंने हिमालय दसानी से शादी रचा ली थी। शादी के बाद उन्होंने फिल्मी करियर को गुड बाय बोल दिया था। वर्तमान में वे 52 साल की हैं, लेकिन फिटनेस को लेकर जागरूक रहने की वजह से वे अभी भी उम्र के हिसाब से यंग दिखती हैं।

आलोक नाथ



बॉलीवुड में ‘बाऊजी’ के नाम से मशहूर आलोक नाथ ‘मैंने प्यार किया’ में भाग्यश्री के पिता बने थे। तब वे काफी यंग थे लेकिन अब 65 साल की उम्र में वे एक टिपिकल बाप या दादा लगते हैं। इस फिल्म की सफलता के बाद उन्हें और भी कई फ़िल्में ऑफर हुई थी।

रीमा लागू



रीमा लागू अधिकतर फिल्मों में मां का रोल करने के लिए फेमस थी। ‘मैंने प्यार किया’ में मां का रोल कर वे बहुत पॉपुलर हुई थी। दुर्भाग्य से 18 मई 2017 में हार्ट अटैक आने से उनका निधन हो गया था।

लक्ष्मीकांत बेर्डे



लक्ष्मीकांत बेर्डे ‘मैंने प्यार किया’ में सलमान खान के दोस्त और नौकर मनोहर बने थे। फिल्म में उनका मजाकिया अंदाज सभी को पसंद आया था। उन्होंने बाद सलमान के साथ और कई फिल्मों में भी काम किया। 16 दिसंबर 2004 को किडनी की बीमारी के चलते उनका निधन हो गया था।