तलाक के बाद एक साथ दिखे अरबाज और मलाइका, सासू मां का प्यार देख कर लगा कि होगा अब कुछ ऐसा…

बॉलीवुड में एक बेहतरीन डांसर के तौर पर नाम लिया जाता है तो उसमें मलाइका अरोड़ा का नाम जरूर शामिल होता है. वैसे सिनेमा जगत में रिश्ते बनते बिगड़ते रहते हैं, लेकिन मलाइका अरोड़ा का रिश्ता जब टूटा था, तब सारे बॉलीवुड की निगाहें इस रिश्ते की तरफ मुड़ गई थी. मलाइका अरोड़ा अरबाज खान की पत्नी थी, लेकिन बाद में उन दोनों ने अलग रहने का फैसला किया था.



सिनेमा जगत में “छैया छैया गर्ल” के नाम से प्रसिद्ध मलाइका अरोड़ा एक बेहद शानदार डांसर, एक्टर, प्रोड्यूसर और वीजे रह चुकी है. साथ ही उन्होंने कई शो को होस्ट भी किया है. उन्हें खासी पहचान भी मिली है. इन दिनों उनकी कुछ तस्वीरें सुर्खियों में हैं.



इन तस्वीरों में एक बार फिर से अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा करीब देखे गए हैं. हाल ही में अरबाज खान को उनके ससुराल वालों के साथ देखा गया था. अरबाज मुंबई के फेमस रेस्टोरेंट में अपनी पूर्व पत्नी मलाइका अरोड़ा, बेटे अरहान खान, साली मलाइका की बहन अमृता अरोरा और अपनी सासू मां यानि मलाइका की मम्मी के साथ फैमिली लंच करने गए थे.



इस दौरान जब वह होटल से बाहर निकल रहे थे, तो अचानक कैमरे की तस्वीरों में कैद हो गए. रेस्टुरेंट से निकलते वक्त अरबाज खान ने सासू मां का आशीर्वाद दिया. उनकी सासू मां उनके माथे को चुमते हुए आशीर्वाद देती नजर आयी. लंच के बाद अरबाज खान और उनके फैमिली ने मीडिया के सामने तस्वीरें भी खिंचवाई. लेकिन इस दौरान मलाइका अरोड़ा नहीं रुकी. वह गाड़ी में फौरन जाकर बैठ गई.



वैसे ब्लैक स्कर्ट और व्हाइट प्रिंटेड t-shirt में मलाइका काफी खूबसूरत लग रही थी. अरबाज खान और उनके बेटे और अरहान ने काफी फोटो खिचवायें. बाप-बेटे की जोड़ी लोगों का ध्यान अपने आप खींच ले रही थी. आपको बता दे  कि अरहान 18 साल के हो गए हैं और जल्द ही उन्हें बॉलीवुड में किसी फिल्म में देखा जा सकता है. फिलहाल अरबाज और मलाइका अरोड़ा की नज़दीकियां बॉलीवुड के नए-नए गॉसिप को जन्म देती हुई दिखाई दे रही है.