तलाक की बात छेड़ते ही रो पड़ी मलाइका अरोड़ा, कहा- मैं डर गई थी, मेरी दुनिया तबाह हो रही थी, लेकिन..

मलाइका अरोड़ा खान ने 1998 में अरबाज खान के साथ शादी रचाई थी। इस शादी से दोनों का एक बेटा अरहान खान हुआ। कुछ सालों तक सब कुछ ठीक चला फिर 2017 में मलाइका और अरबाज ने तलाक ले लिया। इस तलाक ने सभी को हिला दिया था। खुद मलाइका भी तलाक के बाद डर गई थी। उस दौरान वे कैसा महसूस कर रही थी इसे लेकर उनका दर्द एक इंटरव्यू में छलका है।



मलाइका ने कहा “तलाक के बाद जब मैंने सिंगल मदर बनने का निर्णय लिया तो ऐसा फील हुआ जैसे मेरा सारा संसार तबाह हो रहा है। यह सोच डर लग रहा था की मैं अकेली सबकुछ कैसे संभालूँगी। लेकिन मैं जानती थी की मुझे जिम्मेदार बनना पड़ेगा। मेरा एक बेटा है, जो बड़ा हो रहा
है, उसे मेरी सबसे अधिक जरूरत है।




मलाइका आगे कहती हैं “मुझे अपने बेटे के सामने एक मिसाल पेश करनी थी। उसे सही दिशा दिखाने में सक्षम बनना था। हां उस दौरान मैं बहुत डर गई थी, कमजोर महसूस कर रही थी, लेकिन मैंने सोच लिया था की मुझे सिर्फ एक सिंगल मदर नहीं, बल्कि वर्किंग सिंगल मदर बनना है। मेरे लिए ये बहुत जरूरी था।



वर्तमान में मलाइका अपने बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर को डेट कर रही है। वहीं अरबाज खान ने भी एक विदेशी गर्लफ्रेंड बना ली है।