बेहद हॉट और ग्लैमरस हो चुकी है “कभी ख़ुशी कभी गम” की पू, जाने किस फिल्म में आने वाली है नजर?

अगर आपने “कभी खुशी कभी गम” फिल्म को देखा है, तो उसमें आपने करीना कपूर के बचपन का किरदार जरूर पसंद किया होगा. जी हां, वह लड़की जो शाहरुख खान के मोटे से भाई यानी ऋतिक रौशन का मजाक उड़ाती रहती थी, उसको परेशान करती रहती थी, आज हम उसी बाल कलाकार के बारे में बात करने जा रहे हैं और आपको दिखाने जा रहे हैं कि वही नन्ही सी लड़की अब कितनी हॉट और खूबसूरत हो चुकी है.



बॉलीवुड में कई ऐसे कलाकार हैं, जिन्होंने पहली ही फिल्म से सुर्खियां बटोरी हैं. “कभी खुशी कभी गम” में करीना कपूर के बचपन का किरदार निभाने वाली वह नन्ही सी लड़की अब बड़ी हो गई है और लोग उनके बारे में काफी कुछ जानना चाहते हैं. उस अभिनेत्री का नाम है मालविका राज.



नन्ही सी उम्र में ही अपने एक्टिंग के दम पर अपनी पहचान बनाने वाली मालविका अब काफी बड़ी हो गई है और देखने में काफी खूबसूरत है. मालविका ने अपने करियर की शुरुआत करण जौहर की सुपरहिट फिल्म “कभी खुशी कभी गम” के साथ की थी. इस फिल्म में उनके साथ सदी के महानायक अमिताभ बच्चन, रितिक रोशन, शाहरुख खान, काजोल, जया बच्चन और करीना कपूर जैसे बड़े और मशहूर सितारों ने काम किया था. इन कलाकारों के साथ काम करने वाली मालविका को उस फिल्म में उनकी शानदार अभिनय की वजह से अलग पहचान मिली थी.



उस समय मालविका काफी छोटी थी. इसलिए उन्होंने “पू” के बचपन का किरदार निभाया था. यह फिल्म साल 2001 में रिलीज हुई थी. इसी फिल्म ने मालविता को अपनी अलग पहचान दिलाने में उनकी काफी मदद की थी. लोग तो मालविका के फैन है और उन्हें ढूंढते रहते हैं. मालविका के लुक और फिगर में गजब का बदलाव आया है, जो देखने में बेहद आकर्षक लगता है.



आपको बता दें कि 7 साल की मालविका अब 27 साल की हो चुकी है और बेहद ग्लैमरस है. सोशल मीडिया पर समय-समय पर वह अपने फैंस के लिए तस्वीरें साझा करती रहती हैं, जिस पर उनके फैंस भर भर के प्यार लुटाते हैं. इतने सालों से मालविका फिल्मों से दूर है. लेकिन उनके प्रशंसकों के लिए एक अच्छी बात यह है कि अब मालविका फिल्मों में वापस लौट रही हैं. सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि जल्द ही मालविका फिल्म ‘स्कॉड” से हिंदी सिनेमा में वापसी करेंगी और लीड एक्टर्स के रूप में उन्हें काम करने का मौका मिलेगा. उनके चाहने वालो को इस फिल्म का बेसब्री से इन्तेजार है.