“बूंद-बूंद से ही सागर बनता है।” ये कहावत आप ने जरूर सुनी होगी। इसका जीत जागता उदाहरण असम के एक स्कूटी शो रूम में देखने को मिला है। यहां एक शख्स सिक्कों से भरी बोरी लेकर स्कूटी खरीदने पहुँच गया। इतने सारे सिक्कों को देख शो रूम के कर्मचारी भी सिर खुजाते रह गए।
पहले तो शो रूम वालों को समझ नहीं आया कि इतने सारे सिक्कों के बदले शख्स को स्कूटी दे भी या नहीं। लेकिन जब उन्होंने शख्स की सिक्कों के पीछे की कहानी सुनी तो वे भावुक हो गए और उन्होंने सिक्के गिनना शुरू कर दिए। सभी कर्मचारी इस काम में लग गए। घंटों वे सिक्के ही गिनते रहे। इसमें वे बहुत थक भी गए।

आखिर सिक्कों की गिनती पूरी हुई। सिक्कों का अमाउन्ट स्कूटी की कीमत जितना ही था। ऐसे में शो रूम वालों ने शख्स को पूरे सम्मान के साथ स्कूटी की चाबी दे दी। जल्द ही ये खबर सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी। अब सबके मन में बस यही सवाल था कि शख्स के पास इतने सिक्के आखिर आए कहां से?

दरअसल शख्स की एक छोटी सी दुकान है। यहां बच्चे से लेकर बूढ़े तक 1, 2, 5 और 10 के सिक्के लेकर आते हैं। अपनी दुकान के काम की वजह से शख्स काफी दिनों से स्कूटी खरीदना चाहता था। ऐसे में वह इन सिक्कों को गुल्लक या डब्बों में डालकर सेविंग करने लगा। फिर कुछ समय बाद उसके पास स्कूटी खरीदने लायक सिक्के जमा हो गए। और इस तरह उसने अपना ये सपना पूरा किया।
देखें वीडियो
OMG… सिक्को से भरा बोरा लेकर स्कूटी खरीदने पहुंचाबी गरीब, सिक्के गिनते-गिनते थक गए कर्मचारी