14 फिट लंबे किंग कोबरा को नंगे हाथ से पकड़ने लगा शख्स, सांप ने फैलाया फन और..

सांपों को देखकर ही बदन में कंपकपी छूट जाती है। इसे देख हम दस फिट दूर हो जाते हैं। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे शख्स से मिलाने जा रहे हैं जिसने सांप को नंगे हाथों से पकड़ लिया। ये सांप भी कोई ऐसा वैसा नहीं बल्कि दुनिया का सबसे जहरीला किंग कोबरा (King Cobra) था।



दरअसल इन दिनों सोशल मीडिया पर एक विशाल सांप को पकड़ने का वीडियो बड़ा वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स 4.5 मीटर (लगभग 14 फीट) लंबे और 10 किलोग्राम  वजनी सांप को पकड़ने की कोशिश करता है।



पहले ये शख्स सांप को इधर-उधर कर खुली सड़क पर घुमाता है। फिर उसे पकड़ने का प्रयास करता है। इस कोशिश में वह कई बार विफल भी होता है। एक बार तो सांप अपना फन फैला कर शख्स पर हमला भी करता है, लेकिन वह किसी तरह खुद को बचा लेता है।



दरअसल दिल दहला देने वाला ये वीडियो थाईलैंड (Thailand) के क्राबी प्रांत का है। यहां ताड़ के बागान में विशाल किंग कोबरा घुस आया था। ऐसे में लोगों ने सांप पकड़ने वाली एजेंसी एओ नांग सबडिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑर्गनाइजेशन को सूचना दी। इसके स्वयंसेवक सुती नवाद ने फिर 20 मिनट में आखिर इस किंग कोबरा को पकड़ ही लिया।

देखें वीडियो

40 वर्षीय नायवाद ने लोगों को चेतावनी दी है कि वे इस वीडियो को देख सांप पकड़ने की कोशिश न करें। उन्हें इस काम का सालों का अनुभव और ट्रेनिंग हासिल है।