पत्नी मरने के बाद भी जिंदा रहे, इसलिए पति ने बनवा दिया मंदिर, रोज पहनाता है साड़ी

अपने को खोने का गम कभी खत्म नहीं होता है। हम मरने वाले की याद में तड़पते रहते हैं। ऐसे में एक पति ने पत्नी को हमेशा अपने पास रखने के लिए उसकी याद में उसका मंदिर ही बनवा दिया। इस मंदिर में उसने अपनी पत्नी की मूर्ति बनवाकर स्थापित की। अब वह रोज मूर्तिनुमा पत्नी से मिलने जाता है, उसे नई साड़ी पहनाता है और उसकी पूजा पाठ भी करता है।



यह अनोखा मामला ध्यप्रदेश के शाजापुर जिले के एक गांव का है। यहां नारायण सिंह राठौड़ अपनी पत्नी गीताबाई राठौड़ के निधन के बाद दुखी हो गए थे। उनकी पत्नी कोरोना की वजह से चल बसी थी। उन्होंने बीवी को बचाने के लिए अस्पताल में बहुत खर्चा किया था, लेकिन वह नहीं बच सकी।



दुखी नारायण सिंह राठौड़ को अपनी पत्नी की याद रोज सताती थी। ऐसे में उन्हें उसका मंदिर बनवाने का आइडिया आया। फिर उन्होंने एक शिल्पकार को खोज अपनी पत्नी की शानदार मूर्ति बनवाई और उसे एक मंदिर में स्थापित कर दिया। अब पति रोज पत्नी से मिलने यहां आता है और घंटों उसके पास बैठा रहता है।



आमतौर पर लोग भगवान या किसी महान शख्स का मंदिर बनवाते हैं। लेकिन जब इस पति ने अपनी दिवंगत पत्नी का मंदिर बनवाया तो लोग उसकी तारीफ करने लगे।