देसी जुगाड़: ट्रैक्टर को Cool सी दिखने वाली जीप में बदल दिया, आनंद महिंद्रा ने दिया ऐसा रिएक्शन

बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। यहां वे फनी या प्रेरणादायक ट्वीट भी करते रहते हैं। हाल ही में उन्होंने एक अनोखे ट्रैक्टर की तस्वीर साझा की। इसमें , मेघालय (Meghalaya) के एक शख्स ने अपनी देसी जुगाड़ लगा ट्रैक्टर को जीप में बदल दिया। यह ट्रैक्टर दिखने में काफी हद तक महिंद्रा की पॉपुलर जीप थार जैसा लग रहा है।



आनंद महिंद्रा ने ट्रैक्टर की तस्वीर साझा करते हुए लिखा “मेघालय के जोवाई में रहने वाले मैया रिंबाई (Maia Rymbai) ने साबित कर दिया कि ये मजबूत वाहन ‘कूल’ भी है। हमें 275 एनबीपी का ये मॉडिफाइड वर्जन काफी पसंद आया!”



वहीं उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा “अब ये एक अजीब दिखने वाला जानवर (Beast) है… लेकिन यह डिज्नी (Disney) की एनिमेटेड फिल्म का एक प्यारा सा कैरेक्टर लग रहा है।” आनंद महिंद्रा की यह ट्वीट फैंस को बड़ी पसंद आ रही है।



फैंस पोस्ट पर अलग-अलग प्रतिक्रिया दें रहें हैं। एक ने लिखा ये बहुत ही अच्छा लग रहा है। वहीं दूसरे ने लिखा वाह क्या शानदार जुगाड़ है। फिर एक ने लिखा वाह ये तो बहुत कूल लग रहा है। मैं भी ऐसा एक ट्रैक्टर खरीदना चाहूँगा। वैसे आप लोगों को ये देसी जुगाड़ कैसा लगा?