भारत मान्यताओं का, परंपराओं का देश है. भारत में आस्था बसती है. यहां हर मान्यता का एक विशेष मतलब होता है. ऐसे माना जाता है कि जब भी कोई असामान्य चीज घटित होती है तो वह कुदरत की तरफ से मानव को एक इशारा होता है. इसे मानव अगर वक्त रहते समझ ले तो वह बहुत बड़े लाभ को प्राप्त कर सकता है. हमारे पौराणिक कथा और सनातन संस्कृति में सपनों का भी विशेष महत्व है. कब कौन सा सपना किस वक्त आए, वह आने वाले लाभ और हानि को निर्धारित करते हैं.
कभी-कभी ऐसे सपने आ जाते हैं, जिसका फल अशुभ होता है, तो कभी-कभी कुछ ऐसे सपने जो दिन भर आपके मन और चित् को प्रसन्न रखते है. इन सपनों में कभी कभी देवता भी प्रकट हो जाते हैं. आज हम आपको बताने वाले हैं कि अगर आपके सपने में गणपति बप्पा आ जाए तो उसका क्या मतलब होता है. यदि आप अपने सपनों में भगवान श्री गणपति महाराज को काफी प्रसन्न मुद्रा में देख रहे हैं तो यह एक बेहतरीन संकते की ओर इशारा कर रहा है. स्वप्न देखने वाले व्यक्ति के जीवन से उसकी परेशानियां खत्म होने वाली है. आपके अच्छे दिन बहुत जल्द आने वाले हैं.
यदि आप सपने में भगवान गणेश को आशीर्वाद की मुद्रा में या वर देने की मुद्रा में देख रहे हैं तो ये भी बहुत अच्छा संकेत है. यह आपके कार्यों के पूर्ण होने और बाधाओं के दूर होने का प्रतीक माना जाता है. इस सपने को देखने के बाद आपके मन में एक सकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव होता है, जो आने वाली मुश्किलों का सामना करने के लिए आपको बहुत मजबूत कर देता है. इसके बाद आप जिस भी कार्य में हाथ डालते हैं, उसके सफल होने की संभावना बढ़ जाती है.
यदि आपने सपने में भगवान श्री गणेश को मंदिर या किसी पंडाल में विराजमान देखा है, इसका मतलब यह होता है कि आप अपनी जिम्मेदारियां बखूबी निभा सकेंगे. यदि आपने किसी कंपटीशन एग्जाम या फिर किसी प्रतियोगिता में हिस्सा लिया है तो उसमें सफलता जरूर मिलेगी.
भगवान गणेश की सवारी मूषक है. गणपति बप्पा मूषक पर सवार होकर अगर आपके सपने में आ जाए तो इसका मतलब यह समझा जाना चाहिए यह व्यापार की दृष्टि से बहुत शुभ संकेत है. सपने में मूषक पर सवार विघ्नहर्ता को देखना व्यापार में तरक्की के संकेत लेकर आता है और यह आपके काम धंधे के लिए प्रगति का सूचक है. आपके व्यापार की परेशानियां बहुत जल्द दूर होने वाली है.
सब कुछ अच्छा-अच्छा है, लेकिन अगर आपके सपने में भगवान श्री गणेश की टूटी हुई मूर्तियां या खंडित प्रतिमा देखने को मिल जाती है तो यह बेहद बुरे संकेत के तौर पर माना जाता है. इस सपने का मतलब होता है कि आपके भविष्य में कोई गंभीर समस्या आने वाली है. ऐसे में भगवान श्री गणेश को खुश करने के लिए पूजा पाठ में मंत्रों का उच्चारण करना शुरू कर देना चाहिए.
अगर आप सपने में भगवान श्रीगणेश को तांडव करते हुए देख ले तो ये में भी एक अशुभ संकेत के तौर पर ही माना जाता है. इसका मतलब होता है कि आपकी जिंदगी में काफी सारी समस्याएं यूं ही तांडव करती नहीं आने वाली है. पीठ की तरफ मुड़े हुए भगवान गणेश का दर्शन शुभ नहीं माना जाता. इसलिए यदि आपके सपने में भगवान गणेश आते भी हैं लेकिन उन्होंने अपना लंबोदर और गजानन मुख नहीं दिखाया है और आपने बस उनकी पीठ देखी है तो यह एक अशुभ संकेत है. ऐसे समय में इंसान को किसी तरह की पूंजी निवेश से बचना चाहिए, क्योंकि भगवान गणेश आप से नाराज चल रहे हैं और यह नकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक है.
सपने में ऐसे दिख जाए भगवान श्री गणेश तो होते है बहुत बुरे परिणाम, नाराज कहे जाते हैं लम्बोदर
