हर माता पिता का सपना होता है कि उनके बच्चे पढ़ लिखकर किसी बढ़ी पोस्ट पर नौकरी करे। इसके लिए वह अपनी मेहनत की कमाई उनकी पढ़ाई में लगाते हैं। लेकिन जरा सोचिए क्या होगा जब कोई मां बाप बेटी को पढ़ा लिखाकर डॉक्टर बनाना चाहे लेकिन वह एडल्ट फिल्मों में गंदा काम करने लगे?
अमेरिका की रहने वाली लॉरेन ब्लैक बायोकेमेस्ट्री की स्टूडेंट थी। माता पिता ने बड़ी उम्मीदों से बेटी को इसमें दाखिला दिलाया था। हालांकि लॉरेन ने पॉकेट मनी के लालच में नाइट क्लब में नाच गाना और ड्रिंक सर्व करना शुरू कर दिया।

इस दौरान वे Fitness influencers नाम के एक ग्रुप से मिली। इनके साथ एक टूर पर जाने के दौरान उनकी आलीशान लाइफ और कमाई देख दंग रह गई। यहां से उन्हें एडल्ट साइट के लिए मॉडलिंग करने की प्रेरणा मिली। इसके लिए उन्होंने अपनी पढ़ाई तक छोड़ दी।

शुरुआत में वह पार्ट टाइम जॉब करती थी। रात से सुबह 4 बजे तक नाइट क्लब और सुबह 8 बजे के बाद कॉलेज की पढ़ाई। लेकिन फिर उन्होंने प्रोफेशनल एडल्ट मॉडलिंग करने की सोची। इसकी गाड़ी कमाई देख उन्होंने पढ़ाई और डॉक्टर के प्रोफेशन को अलविदा कह दिया।

जब लॉरेन के माता पिता को इस बात का पता चला तो वे बहुत शर्मिंदा हुए। उन्होंने बेटी पर गुस्सा निकाला। वे सदमे में भी चले गए। लेकिन फिर भी लॉरेन ने अपनी ये फील्ड नहीं छोड़ी। आज वे इससे अच्छी कमाई कर खूब पैसा छाप रही है।