साल 2009 में मीराबाई के ऊपर बना ‘मीरा’ नाम का एक शो आता था। इस शो में आशिका भाटिया नाम की चाइल्ड एक्ट्रेस ने मीरा का किरदार निभा लोगों का दिल जीत लिया था। इस शो को खत्म हुए सालों हो गए हैं। इसमें मीरा बनी बच्ची भी अब बड़ी हो गई है। ऐसे में क्या आप ने सोचा है कि ‘मीरा’ का किरदार निभाने वाली बच्ची वर्तमान में कहां है और कैसी दिखती है? चलिए जानते हैं।
‘मीरा’ बनी आशिका भाटिया अब 22 साल की खूबसूरत लड़की बन गई है। मीरा शो के बंद होने के बाद वे परवरिश सीरियल में नजर आई थी।

आशिका को सलमान खान की फिल्म ‘प्रेम रतन धन पायो’ में राजकुमारी राधिका के किरदार में भी देखा गया। इसके अलावा वे कुछ समय पहले सोनी टीवी के ‘कुछ रंग प्यार के ऐसे’ शो में भी दिखीं।

इतने सालों में आशिका का लुक बेहद बदल गया है। वह रियल लाइफ में एक बोल्ड लड़की हैं। यदि आप उनका इंस्टाग्राम अकाउंट खंगालों तो एक से बढ़कर एक हॉट तस्वीरें मिल जाएंगी। इंस्टा पर आशिका को 8 लाख से अधिक लोग फॉलो करते हैं।
आशिका ट्रेडिशनल और मॉडर्न दोनों ही लुक में जबरदस्त लगती हैं। उनकी तस्वीरें देख फैंस उन पर एक पल में फिदा हो जाते हैं।

वर्तमान में वे किसी भी शो या फिल्म का हिस्सा नहीं है। लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि वे जल्द ही टीवी की दुनिया में शानदार कमबैक कर सकती हैं।