‘केजीएफ-2’ इस समय बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। इस फिल्म के लीड हीरो और साउथ के सुपरस्टार यश का अंदाज सभी का दिल जीत रहा है। ऐसे में आज हम आपको यश की बीवी राधिका पंडित (Radhika Pandit) से मिलाने जा रहे हैं। राधिका दिखने में बला की सुंदर है।
यश और राधिका की पहली मुलाकात 2007 में टीवी सीरियल ‘नंदा गोकुला’ के सेट पर हुई थी। तब राधिका को यश में कोई दिलचस्पी नहीं थी। फिर 2008 में दोनों ‘मोग्गिना मनसु’ फिल्म की वजह से फिर मिले। यहां दोनों की दोस्ती गहरी हो गई। इसके बाद दोनों ने चार और फिल्मों में साथ काम किया।

इतने समय साथ रहते हुए इनकी दोस्ती प्यार में बदल गई। फिर वैलेंटाइन डे पर यश ने राधिका को प्रपोज किया। उन्होंने राधिका की पसंदी की चीजों का गिफ्ट हैम्पर बनाकर उसे कार में रखा और कॉल कर प्रपोज किया। राधिका जब कार के पास गई तो उन्हें ढेर सारे गिफ्ट्स और हैप्पी वैलेंटाइंस डे का कार्ड मिला।

हालांकि राधिका ने इस प्रपोजल के जवाब के बदले यश से 6 महीने का समय मांगा। फिर राधिका ने आखिर हां बोल दी और कपल ने 12 अगस्त, 2016 को गोवा सगाई कर ली। फिर 9 दिसंबर, 2016 को कपल ने बेंगलुरू में एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी रचाई।

शादी को दो साल ही हुए थे कि राधिका ने 2018 में बेटी आयरा को जन्म दिया। वहीं अक्टूबर, 2019 में बेटे यथर्व को पैदा किया। वर्तमान में यश और राधिका एक खुशहाल जीवन बीता रहे हैं। इनमें आपस में बहुत प्यार है। ये परिवार के साथ छुट्टियाँ बिताने भी जाते रहते हैं।
यश की बीवी राधिका इंस्टाग्राम पर भी एक्टिव रहती हैं। यहां वे अपनी सुंदर तस्वीरें साझा करती रहती हैं। इनकी खूबसूरती कमाल की है। इनके आगे बॉलीवुड की हसीनाएं भी फेल हो जाती हैं। वैसे आपको यश की वाइफ कैसी लगी।