ये है बाहुबली के प्रभास की फैमिली, भाई इंजीनियर, चाचा सुपरस्टार तो पिता है प्रोड्यूसर, जाने बहन क्या करती है

‘बाहुबली’ फ़ेम प्रभास इन दिनों अपनी फिल्म ‘राधेश्याम’ को लेकर चर्चा में हैं। प्रभास की निजी जिंदगी और खासकर परिवार के बारे में लोग कम ही जानते हैं। ऐसे में हम आपको उनके पूरे परिवार से मिलाने जा रहे हैं। प्रभास का पूरा नाम प्रभास राजू उप्पलापति है।


प्रभास के माता-पिता

प्रभास के पिता का नाम सूर्यनारायण राजू है। वे एक प्रोड्यूसर हैं। उन्होंने ‘धर्माधिकारी’, ‘बिल्ला’, ‘मधुरा स्वप्नम’ और ‘अमर दीपम’ जैसी कई फिल्में प्रोड्यूस की हैं। प्रभास की मान का नाम शिवकुमारी है। वे एक हाउसवाइफ हैं।


प्रभास के भाई-बहन

प्रभास का एक बड़ा भाई और एक बड़ी बहन हैं। मतलब वे तीनों भाई बहनों में सबसे छोटे हैं। उनकी बड़ी बहन प्रगति शादी कर सेटल हो चुकी हैं। वहीं बड़े भाई प्रमोद एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर है, जो की गोवा में काम करते हैं।


प्रभास के चाचा

प्रभास के चाचा कृष्णम राजू उप्पलापति साउथ के फेमस अभिनेता और प्रोड्यूसर हैं। वे इंडस्ट्री में ‘रिबेल स्टार’ भी कहे जाते हैं। वे राजनीति में भी एक्टिव रहे हैं। उन्होंने अटल बिहारी वाजपेई की तीसरी सरकार में साल 2000 से साल 2001 तक विदेश राज्यमंत्री का पद संभाला था।



हैदराबाद के श्रीचैतन्य कॉलेज से बी टेक कर चुके प्रभास ने 2002 में फ़िल्म ‘ईश्वर’ से डेब्यू किया था। फिर वे ‘योगी’, ‘एक निरंजन’, ‘चक्रम’, ‘राघवेंद्र’ जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में नजर आए। हालांकि फिल्म ‘बाहुबली द बिगिनिंग’ ने उन्हें सुपरस्टार बना दिया।