रेसिंग कार से दूध बेचता है दूधवाला, स्टाइल देख आनंद महिंद्रा भी चौक गए, कर दी ऐसी डिमांड

दूध बेचने वालों को आप ने देखा है? ये अधिकतर दूध बेचने के लिए साइकिल या बाइक पर निकलते हैं। लेकिन आज हम आपको एक इसे शख्स से मिलाने जा रहे हैं जो रेसिंग कर से दूध बेचता है। यह रेसिंग कार उसने खुद कबाड़ की चीजों से बनाई है। इस बंदे का टेलेंट देख फेमस बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा भी इंप्रेस हो गए। उन्होंने शख्स से एक खास डिमांड भी कर दी।



दरअसल सोशल मीडिया पर इन दिनों एक दूधवाला बड़ा वायरल हो रहा है। इस दूध वाली की खासियत ये है कि वह फार्मूला 1 रैसिंग कार (formula 1 racing car) जैसी एक गाड़ी से दूध बेच रहा है। उसे हाई स्पीड पर यह गाड़ी सड़क पर दौड़ाकर देखा जा सकता है। उसकी गाड़ी के पीछे दूध की बड़ी बोतलें रखी हैं।

इस वीडियो को सबसे पहले Roads of Mumbai नाम के ट्विटर हैंडल ने शेयर किया था। उन्होंने वीडियो के साथ कैप्शन में कहा “जब आप फार्मूला 1 रैसिंग कार चालान चाहते हो, लेकिन आपके घर वाले दूध बेचने के लिए फोर्स करें।” इस वीडियो के वायरल होने के बाद इसे बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने भी रिट्वीट कर दिया।



आनंद महिंद्रा को शख्स की जुगाड़ अच्छी लगी। उन्होंने कहा- मैं यकीन से नहीं बोल सकता कि ये गाड़ी सड़क नियमों का उलंघन करती है या नहीं। लेकिन उम्मीद करता हूँ कि शख्स का रेसिंग कार के प्रति जुनून बना रहेगा। लंबे समय के बाद कोई इतनी कूल चीज देखी। मैं एक बार इस सड़क योद्धा से मिलना चाहूंगा।

वैसे आपको ये जुगाड़ कैसी लगी कमेन्ट कर जरूर बताएं।