सोशल मीडिया पर आए दिन हैरान कर देने वाले डरावने वीडियो सामने आते रहते हैं. ये देख सोशल मीडिया यूजर्स के रोंगटे खड़े हो जाते हैं. अक्सर इंसानों को खूंखार और बड़े शिकारी जानवरों के अलावा साइज में छोटे लेकिन जहरीले जीवों से भी डरकर खुद को बचाते देखा जाता है. हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसे देख यूजर्स अपनी आंखों पर ही यकीन नहीं कर पा रहे हैं.
आमतौर पर दुनियाभर में पाए जाने वाले ज्यादातर बिच्छूओं का जहर जानलेवा नहीं होता है. वहीं कुछ ऐसे भी होते हैं जिनके जहर की एक बूंद इंसानों को मौत की नींद सुलाने के लिए काफी होती है. फिलहाल अक्सर इंसान बिच्छूओं को जहरीला समझकर उसे मार देते हैं या फिर उससे खुद को बचाते नजर आते हैं.

वायरल हो रही क्लिप में एक घर के बेसमेंट में लाखों की तादाद में बिच्छूओं को देखा जा रहा है. वीडियो में एक घर के बेसमेंट की दीवार जमीन और छत पर ढेर सारे बिच्छू नजर आ रहे हैं. जिसे देख यूजर्स को अपनी आंखों पर ही भरोसा करना काफी मुश्किल हो गया है. फिलहाल वीडियो को सोशल मीडिया पर एक शख्स ने यूट्यूब पर शेयर किया है.
Man finds thousands of scorpions in an abandoned house pic.twitter.com/Pv5DqxbFiu
— OddIy Terrifying (@OTerrifying) December 11, 2022
वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वयारल हो रहा है, जिसे खबर लिखे जाने तक 33 हजार से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. जिस पर लगातार यूजर्स अपने रिएक्शन देते देखे जा रहे हैं. जिस पर कुछ का कहना है कि वह सभी बिच्छू जहरीले हैं और उन्हें उनके जहर के लिए ही पाला जा रहा है, जिससे की दवा बनाई जा सके.