अपने वेब सिरीज मिर्जापुर तो जरूर देखी होगी. इंटरनेट की दुनिया में धमाल मचाने वाले इस वेब सीरीज मिर्जापुर को लोगों ने काफी पसंद किया है और उसके हर एक किरदार को लोग पसंद करते हैं. लोग इसके किरदारों में बड़ी दिलचस्पी रखते हैं और उनके बारे में जानना चाहते हैं. मिर्जापुर के सबसे अहम किरदार गुड्डू पंडित को कौन नहीं जानता. अली फजल ने इस किरदार को इतना बखूबी निभाया है कि हर कोई उनके अभिनय का फैन हो गया है.
अली फजल उर्फ़ मिर्जापुर के गुड्डू पंडित अब किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. अली का जनम लखनऊ में हुआ था, लेकिन आज मुंबई के बॉलीवुड में वह बड़े ही शानदार कलाकारों में गिने जाते हैं. आज आपको अली फजल यानी गुड्डू पंडित के बारे में कुछ खास बातें बताते हैं, जो शायद आपको नहीं मालूम होगा.

उनकी प्रारंभिक शिक्षा लखनऊ में हुई थी, जो आगे चलकर कानून की पढ़ाई में बदल गई. लखनऊ के लॉ मार्टिन कॉलेज से पढने के बाद उन्होंने देहरादून में स्थित दून स्कूल ऑफ देहरादून से पढ़ाई की है. उन्हें शुरू से ही मॉडलिंग का शौक था, जिसकी वजह से अपने कॉलेज के समय से ही उन्होंने मॉडलिंग करनी शुरू कर दी थी. बहुत जल्द उन्हें मॉडलिंग के क्षेत्र में काम भी मिल गया और वह काफी फेमस होते चले गए. काफी संघर्ष के बाद अली फजल को बॉलीवुड में एंट्री मिली.

जब वह स्टेज शो कर रहे थे, इस दौरान निर्देशक राजू हिरानी की नजर उन पर पड़ी और उन्होंने अपनी फिल्म 3 इडियट के लिए अली फजल को साइन कर लिया. अली फजल ने 3 इडियट्स में “जॉय” की भूमिका निभाई थी. इस फिल्म में आमिर खान और करीना कपूर मुख्य रोल में थे.

आपको बता दें कि अभी अली फजल की सलाना कमाई अच्छे कलाकारों को पीछे छोड़ देती है. निजी जीवन में अली एक बेहद शानदार जीते हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार उनकी संपत्ति 25 करोड़ रूपये के आसपास है. उनका नेटवर्थ 4 मिलियन डॉलर कहां जाता है. लेकिन अली फजल ने पैसों से ज्यादा लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाई है. जिसके कारण लोग उन्हें काफी पसंद करते हैं.

मिर्जापुर हिट होने के बाद अली फजल के रेट काफी बढ़ गए हैं. अब एक फिल्म में काम करने के लिए वह 50 से 70 लाख रुपयों की मांग करते हैं. मिर्जापुर के गुड्डू पंडित के किरदार ने उन्हें अदाकरी की दुनिया में एक मुकाम पर पहुंचा दिया है. अभी अली फजल के पास मुंबई में आलिशान घर है, इसके अलावा अली को महंगी गाड़ियों का बहुत शौक है. अली ने बीएमडब्ल्यू सीरीज, मर्सिडीज, ऑडी जैसी गाड़ियां भी अपने गेराज में लगा रखी हुई है.