बॉलीवुड में कुछ ऐसे पॉपुलर कपल हैं जिनकी जोड़ी ऐसी दिखती है जैसे वो एक-दूसरे के लिए ही बनी हों और कुछ ऐसे कपल भी हैं जिनकी जोड़ी अजीब यानि बेमिसाल हॉट लगती है। ग्लैमर इंडस्ट्री में जहां हर चीज सपनों की दुनिया जैसी खूबसूरत लगती है,
कुछ कपल ऐसे भी होते हैं जो एक साथ परफेक्ट नहीं लगते। जब आप उस कपल को एक साथ देखेंगे तो आप भी देखेंगे कि ये कपल बॉलीवुड के दूसरे कपल्स की तरह परफेक्ट नहीं लगते। बॉलीवुड की ये बेजोड़ जोड़ियां जो सच में मेल नहीं खातीं।
1. जूही चावला-जय मेहता
बॉलीवुड की चुलबुली जूही चावला के पति जय मेहता भी उनकी खूबसूरती के मुकाबले फीके नजर आते हैं. जूही चावला और उनके पति का घर वर्षों से बहुत अच्छा चल रहा है, दोनों ने अपने रिश्ते को बहुत समझदारी से संभाला है, लेकिन युगल की तस्वीर सही नहीं लगती है।
2. रानी मुखर्जी-आदित्य चोपड़ा
बॉलीवुड की सबसे टैलेंटेड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी एक अच्छी एक्ट्रेस और इतनी खूबसूरत हैं, लेकिन जब उन्हें आदित्य चोपड़ा के साथ देखा जाता है तो यह जोड़ी उतनी खूबसूरत नहीं होती है। वैसे तो रानी मुखर्जी और आदित्य चोपड़ा दोनों ही काफी टैलेंटेड हैं लेकिन लुक्स के मामले में भी ये जोड़ी बेजोड़ जोड़ी की श्रेणी में ही नजर आती है.
3. फराह खान – शिरीष कुंदर
कोरियोग्राफर फराह खान और उनके लाइफ पार्टनर शिरीष कुंदर की जोड़ी भी थोड़ी अजीब लग रही है. केवल ये दोनों हेयर स्टाइल मैच करते हैं, बाकी दोनों में कोई समानता नहीं है। इस जोड़ी को बेमेल जोड़ी भी माना जाता है।
4. ट्यूलिप जोशी – कप्तान नायर
यहां तक कि ट्यूलिप जोशी और आर्मी कैप्टन विनोद नायर की जोड़ी भी तस्वीर में परफेक्ट नहीं लग रही है। हालांकि ट्यूलिप जोशी का फिल्मी करियर कुछ खास नहीं चला। ट्यूलिप जोशी ने कई फ्लॉप फिल्में की हैं, लेकिन उनकी खूबसूरती को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस ट्यूलिप जोशी और कैप्टन नायर की जोड़ी भी बेजोड़ जोड़ी के तौर पर नजर आती है.
5. विंदू दारा सिंह – डायना
बिग बॉस से एक बार फिर से लाइम लाइट में आए विंदू दारा सिंह और उनकी पार्टनर डायना की भी जोड़ी नहीं बनती. डायना और विंदू दारा सिंह को भी एक दूसरे को परफेक्ट कपल बनाने के लिए थोड़ा और स्टाइल चाहिए।