भारत और दुनिया के कई देशों में क्रिकेट को लेकर बड़ा क्रेज है। इस खेल में एक ओवर में 6 बॉल होती हैं। तो तकनीकी रूप से आप एक ओवर में अधिकतर 36 रन बना सकते हैं। वैसे ये कारनामा भारतीय बल्लेबाज युवराज सिंह ने इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में 6 छक्के जड़कर 36 रन बनाकर किया भी था।
लेकिन आज हम आपको क्रिकेट इतिहास का वह सबसे महंगा ओवर बता रहे हैं जिसमें एक ओवर में 77 रन बने थे। 6 बॉल पर 77 रन वाली बात हजम करना मुश्किल है, लेकिन ऐसा अनोखा कारनामा 20 फरवरी 1990 में बर्ट वेंस नमक गेंदबाज के चलते हुआ था।

दरअसल न्यूजीलैंड के लिए 4 टेस्ट मैच खेल चुके वेंस ने लेंचेस्टर पार्क में एक प्रथम श्रेणी मुकाबले में वेलिंग्टन के लिए खेलते समय कैंटरबरी के खिलाफ एक ओवर में 77 रन दे दिए थे। इस दौरान हैरत की बात ये रही कि अंपायर यह तक भूल गया था कि वेंस ने कितनी सही बॉल डाली थी। ऐसे में 5 बॉल सही डालने के बाद उनका ओवर समाप्त माना गया।

शेल ट्रॉफी के लीग स्टेज में खेले गए इस मैच में कैंटरबेरी टीम को क्राइस्टचर्च की टीम के खिलाफ जीतने के लिए आखिरी दो ओवर में 95 रन चाहिए थे। इस दौरान अंतिम 12 बॉल की जगह अनगिनत बॉल फेंकी गई। इसमें बर्ट ने 22 गेंद का एक ओवर फेंका, जिसमें 17 तो नो बॉल रही।

इस दौरान अंपायर बॉल गिनना ही भूल गए और 5 लीगल बॉल पर ही ओवर समाप्त कर दिया गया। इस तरह एक ओवर में 77 रन बन गए। 77 रन वाले इस ओवर में 8 छक्के और 6 चौके लगें थे। वहीं लस्ट ओवर में जीत के लिए 18 रन रन चाहिए थे। टीवी क्राइस्टचर्च के कप्तान ने स्पिनर इवान ग्रे को बॉलिंग दी। फिर विरोधी टीम ने इस ओवर में सिर्फ़ 17 रन बनाए और मैच टाई हो गया।