Video: रेलिंग से गिरते बच्चे को बचाने के लिए सुपर हीरो बनी मां, बिजली की रफ्तार से दौड़कर बचाया

एक मां पूरी दुनिया में अपने बच्चे से सबसे अधिक प्रेम करती है। वह उसकी खुशी और सुरक्षा के लिए किसी भी हद तक जा सकती है। बच्चों को मुसीबत में पड़ने से कैसे बचाना है यह बात एक मां से बेहतर कोई नहीं जानता है। अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे सुपर मॉम के इस वीडियो को ही ले लीजिए।

रैलिंग से गिरने लगा बच्चा



इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक मां अपने बच्चे के साथ लिफ्ट से बाहर निकलती है। इस दौरान उसका फोन बजने लगता है। मां फोन पर बात करने में व्यस्त हो जाती है। इस बीच उसका बच्चा पास की रेलिंग में झांकने लगता है। ऐसा करते हुए उसका बैलेंस बिगड़ता है और वह नीचे की ओर गिरने लगता है।

मां ने सुपर हीरो बनकर बचाया



फोन पर बात कर रही मां की नजर अपने गिरते हुए बच्चे पर पड़ती है। वह बिजली की रफ्तार से दौड़कर बच्चे को गिरने से बच्चा लेती है। ये नजारा देख वहां मौजूद लोग भी घबरा जाते हैं और मां की मदद करने आते हैं। ये पूरा नजारा वहां लगे cctv कैमरे में कैद हो जाता है।

देखें रोंगटे खड़े कर देने वाला Video



सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद मां की फुर्ती और सतर्कता की बहुत तारीफ हो रही है।