मौनी रॉय की शादी का एल्बम हुआ वायरल, सिंपल दुल्हन बन सादगी से लिए 7 फेरे, देखें Photo-Video

टीवी और फिल्म एक्ट्रेस मौनी रॉय (Mouni Roy) अपने बॉयफ्रेंड सूरज नाम्बियार (Suraj Nambiar) संग शादी के बंधन में बंध गई। दोनों ने 27 जनवरी को गोवा में शादी रचाई। ये शादी सादगीपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुई। शादी में हिंदू मलयाली रीति-र‍िवाज निभाए गए।



मौनी ने अपनी शादी की तस्‍वीरें इंस्टाग्राम पर साझा कर लिखा ‘आख‍िरकार वह मुझे म‍िल ही गया। हाथों में हाथ, परिवार व दोस्‍तों का आशीर्वाद और हमारी शादी हो गई। आप सब के प्‍यार और आशीर्वाद की इच्‍छा है



अपनी शादी में मौनी लाल बॉर्डर वाली सफेद साड़ी में दिखी। इस सिंपल साड़ी पर उनकी हेवी ज्‍वेलरी देखते ही बन रही थी। सर पर माथा पट्टी वाला टीका हो या कानों के बड़े झुमके, या फिर सोने के जेवर, सब कुछ उन पर बड़ा सुंदर लग रहा था। खासकर उनका गणपति स्‍टाइल का लंबा पैंडेंट आकर्षण का केंद्र रहा।



मौनी अपनी शादी में बेहद खूबसूरत लग रही थी। इस शादी में उन्होंने टीवी-फिल्म जगत से दोस्त अर्जुन बिजलानी, मंदिरा बेदी, आश्का गोराड़िया को बुलाया।



मौनी के पति दुबई में बैंकर और बिजनसमैन हैं। मौनी उनसे 2019 में दुबई में ही मिली थी। सूरज बेंगलुरु की जैन फैमिली से ताल्‍लुक रखते हैं


देखें शादी का वीडियो



वैसे आपको मौनी की शादी की यह तस्वीरें कैसी लगी?