Mr. India फिल्म आप सभी ने जरूर देखी होगी। अनिल कपूर, श्रीदेवी और अमरीश पूरी की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी। आज भी जब ये टीवी पर आती है तो लोग इसे बड़े चाव से देखते हैं। इस फिल्म में लीड कलाकारों के अलावा बच्चों की एक फौज भी थी। इन सभी बच्चों में ‘टीना’ नाम की बच्ची सबसे अधिक पॉपुलर हुई थी। इस बच्ची की फिल्म में एक बम धमाके में मौत भी हो जाती है।
इस बच्ची ने अपनी डिंपल वाली क्यूट स्टाइल और मासूमियत से हर किसी का दिल जीता था। ये रोल Huzaan Khodaiji नाम की चाइल्ड एक्ट्रेस ने प्ले किया था। तब उनकी उम्र महज 6 साल की थी। ऐसे में क्या आप ने कभी सोचा है कि ये बच्ची आज कितनी बड़ी है और कहां है, क्या कर रही है?

आपको जान हैरानी होगी कि Mr. India में टीना का रोल करने वाली चाइल्ड एक्ट्रेस Huzaan Khodaiji अब 41 साल की हो गई हैं। वे मिस्टर इंडिया के बाद किसी और फिल्म में नजर नहीं आई। बल्कि वह फिल्मी दुनिया से दूर इन दिनों मार्केटिंग फील्ड में शोहरत कमा रही हैं। वह लिंटास नाम की एक कंपनी में बतौर एडवरटाइजिंग एक्जीक्यूटिव जॉब कर रही हैं।

