दौड़ती ट्रेन के आगे खुदखुशी करने लेटा शख्स, एक चमत्कार ने बचा ली जान, देखें Video

जिंदगी बहुत कीमती होती है, लेकिन कुछ लोग इसकी वैल्यू नहीं समझते हैं और आत्महत्या जैसा बड़ा कदम उठा लेते हैं। ट्रेन के सामने खुदखुशी करने की भी बहुत सी घटनाएं देखने को मिलती है। ऐसा ही कुछ मुंबई के शिवड़ी रेलवे स्टेशन पर होने जा रहा था। एक शख्स तेज रफ्तार से आती ट्रेन के सामने पटरी पर लेट गया। हालांकि उसकी किस्मत अच्छी थी जो एक चमत्कार ने उसकी जान बचा ली।

दरअसल ये घटना शनिवार सुबह पौने 12 बजे मुंबई के शिवड़ी रेलवे स्टेशन पर हुई। यहां एक शख्स रेलवे ट्रैक पर लापरवाही से चलने लगा। इसके बाद वह रेलवे ट्रेक पर लेट गया। उसने अपनी गार्डन पटरी के ऊपर और शरीर का बाकी हिस्सा दोनों पटरियों के बीच रखा। तभी अचानक एक ट्रेन तेज रफ्तार से आने लगी। हालांकि लोको पायलट की समझदारी ने शख्स की जान बचा ली।

लोको पायलट की नजर ट्रेक पर लेते शख्स पर जैसे ही गई उसने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक दी। इसके बाद तीन RPF जवान दौड़ते हुए आए और शख्स को पकड़कर प्लेटफॉर्म पर ले गए। यह पूरी घटना वहां लगे CCTV में कैद हो गई। इसका एक वीडियो भी इंडियन रेलवे ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है।

इंडियन रेलवे ने ने लिखा – मोटरमैन द्वारा किया गया सराहनीय कार्य। मुंबई के शिवड़ी स्टेशन पर मोटरमैन ने देखा कि एक व्यक्ति ट्रैक पर लेटा है उन्होंने तत्परता एवं सूझबूझ से इमरजेंसी ब्रेक लगाकर व्यक्ति की जान बचाई। आपकी जान कीमती है, घर पर कोई आपका इंतजार कर रहा है।

देखें वीडियो