ये स्कीम पत्नी को बना देगी आत्मनिर्भर, हर महीने मिलेंगे 450000 रुपए, जाने कैसे

लाइफ का कोई भरोसा नहीं होता है। कब किसकी जान चली जाए कुछ कह नहीं सकते हैं। ऐसे में यदि आप बुढ़ापे में अपनी पत्नी की लाइफ सिक्योर करना चाहते हैं तो NPS (नेशनल पेंशन स्कीम) में निवेश कर सकते हैं। इसमें आपको सालाना 10% रिटर्न मिलता है। इसमें हर महीने या सालना पैसे जमा कर किए जा सकते हैं।



पत्नी के नाम पर NPS अकाउंट महज ₹1000 के साथ खोला जा सकता है। उदाहरण के लिए यदि आपकी बीवी 30 साल की है और आप ₹5000 हर माह जमा करते हैं तो पत्नी के उनके खाते में लगभग 60 साल की उम्र में 1.12 करोड़ रुपये होंगे। इसमें से उन्हें लगभग 45 लाख रुपये और करीब 45,000 रुपये प्रति माह की पेंशन मिलेगी। ये पेंशन उन्हें लाइफ टाइम मिलती रहेगी।



वैसे तो NPS अकाउंट 60 साल की उम्र में मैच्योर होता है, लेकिन नए नियमों के अनुसार आप उसे 65 साल की उम्र में भी मैच्योर कर सकते हैं। 60 साल की उम्र पूरी होने पर एकमुश्त रकम दी जाती है।



बताते चलें कि NPS केंद्र सरकार की सोशल सिक्योरिटी स्कीम है। इसका प्रबंधन फंड मैनेजर करते हैं। इसमें आपका पैसा पूरी तरह से सुरक्षित रहता है। साथ ही बुढ़ापे में आपकी पत्नी को पैसों के लिए किसी के सामने हाथ नहीं फैलाने पढ़ते हैं।