फौरन पिंपल की छुट्टी कर देते हैं ये 4 घरेलू फेस पैक, साइड इफेक्ट भी नहीं होते

चेहरे पर पिंपल्स (Pimple On Face) का होना बहुत बेकार लगता है। यह हमारी सुंदरता को बिगाड़ता है। इसका डॉक्टरी इलाज करवाओ तो बड़ा महंगा पड़ता है। ऐसे में आप कुछ घरेलू उपायों से पिंपल की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं।

हल्दी-शहद का फेस पैक (Turmeric and Honey Face Pack)

हल्दी और शहद का फेस पैक पिंपल की समस्या जल्द से मिटा सकता है। हल्दी अपने एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से पिंपल हटाता है तो वहीं शहद चेहरे पर ग्लो लाकर स्किन मॉइस्चराइज करता है। हल्दी-शहद का पेस्ट बनाकर चेहरे पर 10 मिनट लगाएं, फिर धो लें।

एलोवेरा फेस पैक ( Aloe Vera Face Pack)

एलोवेरा में एक कूलिंग एजेंट होता है जो पिंपल की इरिटेशन को खत्म करता है। इससे पिंपल फैलने भी नहीं हैं। एलोवेरा जेल को सीधा पिंपल पर लगाकर 10 मिनट बाद धो लें।

दही और ओट्स फेस पैक (Curd and Oats Face Pack)

दही चेहरे की डीप क्लेंजिंग करता है तो ओट्स स्किन को एक्सफोलिएट करता है। दही, ओट्स और अंडे के सफेद भाग को मिक्स कर पेस्ट बना लें। इसे चेहरे पर 15 मिनट रख धो लें।

नीम-हल्दी फेस पैक (Neem and Turmeric Face Pack)

नीम-हल्दी के एंटीफंगल और एंटीबैक्टीरियल गुण पिंपल्स को जल्दी समाप्त करते हैं। नीम की पत्तियां पीसकर इसका पाउडर बना लें। अब चम्मच पाउडर में आधा चम्मच हल्दी मिलाकर पेस्ट बना लें। इसे चेहरे पर 10 मिनट रखें और धो लें।