अक्सर ये देखा जाता है की फिल्मी परिवार के बच्चे भी फिल्मों में ही जाते हैं। इन स्टार किड्स के लिए फिल्मों में बिना किसी मेहनत के आगे आना बहुत आसान होता है। लेकिन अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा अपने परिवार की ये परंपरा तोड़ने जा रही हैं। पहले ये खबरें आई थी की नव्या जल्द ही अपने नाना अमिताभ की तरह फिल्मों में अभिनय करती नजर आएंगी। लेकिन अब उन्होंने अपने करियर को लेकर एक नया खुलासा कर सबको हैरत में डाल दिया है।
नव्या ने बताया की वे अपने पिता पिता निखिल नंदा की तरह एक बिजनेसवुमन बनेगी। उन्होंने पिता के एस्कॉर्ट्स कंपनी के बिजनेस में दिलचस्पी दिखाई है। उन्होंने कहा की मैं नंदा परिवार की चौथी जनरेशन हूं। मैं उनकी विरासत आगे ले जाना चाहती हूँ। अपने पिता को सपोर्ट करना चाहती हूँ। बतौर महिला ऐसा करना मेरे लिए गर्व की बात है। मेरे ख्याल से मैं एक्टिंग नहीं कर पाती।

नव्या ने ये भी बताया की मैंने कभी एक्टर बनने का सोचा भी नहीं था। हां मुझे डांस पसंद था, लेकिन वह बस एक शौक था, उसे लेकर कभी सिरियस नहीं हुई। मेरी ग्रैंडमदर और आंटी दोनों वर्किंग वुमन हैं। मुझे हमेशा से ही बिजनेस में दिलचस्पी रही है।

एक बार श्वेता बच्चन ने कहा था कि नव्या को कुछ समय के लिए एक्टिंग का भूत सवार हुआ था, लेकिन फिर उन्होंने अपना मन बदल लिया। बताते चलें की नव्या ने न्यूयॉर्क की फोरडम यूनिवर्सिटी से 2020 में अपना ग्रेजुएशन पूरा किया था। नव्या का एक भाई भी है अगस्त्य, फिलहाल उन्हें लेकर बॉलीवुड डेब्यू की चर्चा जरूर हो रही है।
