“दोनों ओर लिखा हो भारत, सिक्का वही उछाला जाए,
तू भी है राणा का वंशज, फेंक जहाँ तक भाला जाए”
भारत के स्वर्णिम इतिहास में एक सोना और जुड़ जाए, इसकी ललक सदियों की थी. इस भारत भूमि की इस प्यास को तृप्त किया है ओलाम्पिक पदक विजता नीरज चोपड़ा ने. दुनिया के सबसे बड़े खेल प्रतियोगिता ओलंपिक में देश के लिए सोना जीतकर नीरज ने ना सिर्फ दुनिया को हिन्दुस्तान का राष्ट्रगान सुनने के लिए विवश किया है, बल्कि हर उस व्यक्ति को उम्मीद दे दी है, जिसे लगता था कि सोना सिर्फ पश्चिमी सभ्यता के खेलों से ही आ सकता है. इस उपलब्धि के बाद नीरज की मोहब्बत और दौलत दोनों में बेसुमार इजाफा हुआ है.
हरियाणा के पानीपत खंडरा के रहने वाले नीरज चोपड़ा ने जैसे ही टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक देश के नाम किया, देश ने उन्हें पलकों पर बिठा लिया. उपहारों और इनामों की बौछाड़ होने लगी. सरकारों और संस्थाओं ने उनपर पैसो की बारिश कर दी है. नीरज के पिता सतीश कुमार चोपड़ा और माता सरोज देवी इस जीत के बाद बेहद खुश हैं.
नीरज के पिता बताते है कि नीरज बचपन से बड़ा शरारती है, उसे मधुमक्खी के छतों में भाला फेंकने की आदत थी. गाँव वाले उसकी इस हरकत से बेहद परेशान रहा करते थे. जहाँ कही भी मधुमक्खी का छत्ता दिखा नहीं कि उठाई पत्थर और दे मारा. इस आदत से परेशान नीरज के पिता ने उसे भाला दे दिया था कि अब से पत्थर नही भला फेंको. तभी से नीरज भाला फेंकने लगे और दुनिया के सर्वश्रेष्ठ एथलीट बन गए.
टोक्यों ओलंपिक जीतने के बाद स्वदेश लौटे नीरज चोपड़ा का अजमकर स्वागत हुआ. नीरज को विभिन्न सरकारों ने बड़े इनामों के साथ नवाजा है. अभी भी लगातार उनके लिए इनामों की घोषणा हो ही रही है. हरियाणा की सरकार द्वारा नीरज को अब तक सबसे बड़ा इनाम दिया गया है. नीरज को हरियाणा के मुख्यमंत्री ने 6 करोड़ रूपये के साथ साथ ग्रेड 1 की सरकारी नौकरी देने का भी ऐलान किया है.
इसके अलावा नीरज चोपड़ा को देश का गौरव बढ़ाने के लिए पंजाब सरकार ने दो करोड़ रूपये देने की घोषणा की है. खेलो को बढ़ावा देने वाले राज्यों में शामिल मणिपुर की सरकार ने भी नीरज के लिए एक करोड़ रूपये के इनाम की घोषणा की है. देश की सबसे बड़ी रोजगार सृजन इकाई भारतीय रेलवे ने नीरज के लिए तेन करोड़ का इनाम सुरक्षित रखा है. भारतीय क्रिकेट कण्ट्रोल बोर्ड ने भी नीरज को एक करोड़ रूपये देने का फैसला किया है.
इतना ही नहीं, इंडियन प्रीमियर लीग की धाकड़ टीम फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स ने नीरज को एक करोड़ रूपये देने कि पेशकश की है. इंडियन ओलंपिक इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन ने नीरज कुमार को 75 लाख रुपए देने की बात कह चुकी है. देश की विमान सेवा कंपनी इंडिगो ने घोषणा किया है कि एक साल तक नीरज कुमार को फ्लाइट की टिकट मुफ्त में मुहैया करवाई जाएगी. वही महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने नीरज को XUV700 देने का ऐलान कर दिया है.