रणबीर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने 14 अप्रैल को शादी कर ली। कई सालों के लव अफेयर के बाद आखिर कपल शादी के पवित्र बंधन में बंध गया। ये शादी मुंबई के बांद्रा स्थित ‘वास्तु’ अपार्टमेंट में हुई। बता दें कि रणबीर इस बिल्डिंग के 7वें जबकि आलिया 5वें फ्लोर पर रहती हैं। वहीं शादी 11वें फ्लोर पर हुई। इस शादी में रणबीर की मां नीतू कपूर लाइम लाइट चुरा ले गई।
मां नीतू कपूर का रॉयल लुक
बेटे की शादी को लेकर हर मां काफी उत्साहित रहती है। वह इस शादी में बेस्ट दिखना चाहती है। क्योंकि उसे इस शादी की बहुत खुशी भी होती है। इसलिए रणबीर कि मम्मी नीतू भी बेटे की शादी में खूब तैयार हुई। इस दौरान उन्होंने पिंक और येलो कलर के लहंगे को साड़ी स्टाइल में पहन रखा था। वहीं अपने इस लुक में चार चांद लगाने के लिए हैवी ज्वैलरी कैरी कर रखी थी।
बहन ऋद्धिमा भी दिखी सुंदर
इस रॉयल लुक में नीतू बहुत ही प्यारी और सुंदर लग रही थी। वहीं उनकी बेटी और रणबीर की बहन ऋद्धिमा कपूर भी पीछे नहीं रही। उन्होंने गोल्डन कलर का लहंगा पहन शादी में कहर ढाया। वे अपने भाई की शादी में बड़ी उत्साहित दिखाई दी। उन्होंने शादी की हर रस्म में एक से बढ़कर एक सुंदर ड्रेस पहनी। उधर उनकी बेटी समायरा भी गुलाबी रंग की फ्रॉक में बेहद प्यारी लगी।
कजिन सिस्टर करीना कपूर ने ढाया कहर
शादी में रणबीर की कजिन सिस्टर करीना कपूर खान ने भी सिरकत की। इस दौरान बेबो लाइट पिंक कलर की साड़ी व हैवी ज्वैलरी के साथ दिखाई दी। इस लुक में वे काफी सुंदर और यंग दिखी। उनके साथ पति सैफ अली खान भी मैचिंग के पिंक कुर्ते पाजामे और जैकेट में नजर आए। कुल मिलाकर रणबीर का पूरा परिवार शादी में बहुत सजधज के आया।