नेहा कक्कड़ हुई प्रेग्नेंट? दिखी पहले से और भी मोटी, जाने क्या है मजरा, देखें Video

नेहा कक्कड़ बॉलीवुड की टॉप गायिकाओं में से एक हैं। उनके गए गाने बहुत हिट होते हैं। वे अपने गानों के अलावा पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहती हैं। हाल ही में नेहा को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। इस दौरान उनका वजन कुछ ज्यादा ही बढ़ा हुआ दिखा।



नेहा ब्लू हूडी स्वेटशर्ट के साथ लूज जींस में दिखाई दी। वे नो मेकअप लुक में थी और उनकी आँखों पर चश्मा भी लगा था। लेकिन लोगों ने उनके लुक पर नहीं बल्कि बढ़े हुए वजन पर ध्यान दिया। उन्हें इतना ट्रोल किया गया कि कुछ ने उनके मोटापे को प्रेग्नेंसी से जोड़ दिया।



एक यूजर ने पूछा “ये प्रेग्नेंट है क्या?” तो वहीं दूसरे ने लिखा “नेहा अपने वजन पर ध्यान दो। जिम जो, व्यायाम करो।” फिर एक कमेन्ट आया “नेहा तुम जैसी हो वैसी ही ठीक हो। ट्रोलर्स पर ध्यान मत दो।” वहीं एक ने लिखा “आप चाहे जीतने भी बड़े सेलिब्रिटी हो बॉडी शेमिंग आपको भी झेलनी पड़ती है।”


देखें वीडियो



आप लोगों को नेहा का ये लुक और बढ़ा हुआ वजन कैसा लगा? इसे आप किस नजरिए से देखते हैं? हमे कमेन्ट कर जरूर बताएं।