बेटी पैदा होने का ऐसा जश्न पहले नहीं देखा होगा, हेलीकॉप्टर से हुई एंट्री, फूलों से किया वेलकम – Video

बेटियां लक्ष्मी का रूप होती हैं। उनसे घर में खुशियां आती है। लेकिन कुछ लोग बेटियों को आज भी बोझ समझते हैं। हालांकि बेटी होने की खुशी क्या होती है इस कपल से पूछिए। इस परिवार के घर कोई बेटी नहीं थी। ऐसे में जब पहली बार घर में बेटी का जन्म हुआ तो घरवालों ने उसका बड़ा ही शानदार स्वागत किया। उन्होंने पूरी दुनिया के सामने एक मिसाल पेश की।



दरअसल सोशल मीडिया पर नवजात बेटी के स्वागत का एक वीडियो बड़ा वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि गाँव में एक हेलीकॉप्‍टर लैंड होता है। उसमे से एक शख्स बाहर निकलता है। उसके हाथ में छोटी सी परी होती है। इस परी को देखने के लिए पूरा परिवार बड़ा उत्साहित रहता है। जानकारी के अनुसार ये वीडियो पुणे जिले के खेड़ तालुका के शेलगांव का है।



बच्ची के पिता का नाम विशाल झारेकर है। उन्होंने बताया कि हमारे पूरे परिवार में कोई बेटी नहीं थी। ऐसे में बेटी को घर लाने के लिए हमने एक लाख रुपये से हेलीकॉप्टर का इंतजाम किया। जब बेटी को हेलीकॉप्टर से लाया गया तो उसका स्वागत करने पूरा गाँव मौजूद था। हर कोई इस नन्हीं परी की एक झलक देखने को बेताब था। परिवार में मौजूद हर शख्स के चेहरे पर खुशी का भाव था।



इस वीडियो से आप सभी भी प्रेरणा लीजिए। घर में बेटी हो तो खुशियां मनाइए। बेटी सिर्फ नसीब वालों को ही मिलती है। इसलिए उनकी कद्र करना सीखिए। वे मां लक्ष्मी का रूप होती हैं। उनसे घर में खुशियां और बरकत आती है।