17 साल की उम्र में ही अमिताभ की इस मां के हो गए थे तीन बच्चे, हार्ट अटैक से हुई थी मौत…

बॉलीवुड को मायानगरी भी कहा जाता है. यहां कई बार ऐसी सी चीजें भी देखने को मिलती है, जो सामाजिक बंधनों में बड़ी ही बेतरतीब लगती है. ऐसी कई अभिनेत्रियों को देखा गया है, जिन्होंने अपने उम्र से अधिक उम्र के लोगों की मां का किरदार निभाया है और एक्टिंग की है. आज हम बात करने वाले हैं बॉलीवुड की मां यानी निरूपा रॉय के बारे में. जिन्हें अब किसी भी परिचय की जरूरत नहीं है.



अमिताभ बच्चन से लेकर शशि कपूर तक और गोविंदा से लेकर सनी देओल तक सबके मां के किरदार निभा चुकी निरूपा रॉय अपनी जवानी के दिनों से ही मां का रोल कर रही हैं. सबसे बड़ी बात तो यह है कि कई बार जो अदाकारा मां का किरदार निभा रही होती है, वह असल जिन्दगी में खुद मां नहीं होती, लेकिन परदे पर वह मां का किरदार निभा रही होती है. निरूपा रॉय गुजरती फिल्मों में एक बड़ा नाम बन चुकी थी और अब बड़े परदे पर आने के लिए प्रयास कर रही थी.





आपको बता दें कि साल 1931 में गुजरात के एक परिवार में जन्म लेने के बाद निरूपा रॉय मुंबई आ गई थी और उन्हें काम करना शुरू किया था. निरूपा रॉय का असली नाम कोकिला चंद्रकिशोर बलसारा है, जो की फिल्मों में आने के बाद बदल गया और निरूपा रॉय हो गया. निरूपा रॉय शादी एक सरकारी कर्मचारी कमल रॉय के साथ हुई थी. शादी के बाद में मुंबई आ गई थी. 2 साल के बाद ही वह मां बन गई और 17 साल होते होते तक निरूपा राय दो बच्चों की मां बन चुकी थी.





समय के साथ निरूपा रॉय ने बॉलीवुड में भी जगह बनाने की कोशिश की और जब उनके मां के किरदारों को लोगों ने जमकर सराहा, तब वह बॉलीवुड की चहेती मां बन गयी. अमिताभ बच्चन की ज्यादातर फिल्मों में उनकी मां का किरदार निरूपा रॉय ने ही किया है, जो लोगों ने काफी पसंद किया. अपने जीवन काल में निरूपा रॉय ने लगभग ढाई सौ से अधिक फिल्में की है. 2004 में उन्हें लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड दिया गया था. 13 अक्टूबर 2004 को हार्टअटैक से निरुपा रॉय की मौत हो गई थी. जब उनकी मौत हुई तब उनकी उम्र 72 साल की थी.



बॉलीवुड में आज भी उनके जैसी मां की कमी सभी को खलती है. उनके अदाकारी को लोग आज भी बड़ी ही सिद्दत से याद करते हैं.