नौकरानी से संबंध बनाते थे ओम पूरी, पत्नी ने पूरी दुनिया के सामने खोला राज

ओम पुरी की गिनती बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेताओं में होती थी। 18 अगस्त 1950 को अंबाला में पैदा हुए ओम पूरी का बचपन गरीबी में गुजरा था। उन्होंने होटल में बर्तन धोने से लेकर कोयला बेचने तक कई काम किए। हालांकि फिल्मों में आने के बाद उन्हें खूब पैसा और शोहरत मिली। ओम पूरी अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी खूब चर्चा में रहे।



ओम पूरी ने अपने जीवनकाल में दो शादियां की। पहली शादी 1991 में सीमा कपूर से और दूसरी 1993 में नंदिता पूरी से। हालांकि दोनों शादी तलाक पर जाकर खत्म हुई। ओम पूरी की दूसरी बीवी नंदिता पूरी ने तो एक्टर की निजी लाइफ का एक रहस्य उजागर कर सनसनी फैसला दी थी। उन्होंने कहा था कि ओम पूरी जब 14 साल के थे तब उन्होंने 55 साल की नौकरानी संग संबंध बनाए थे।



इस बात का जिक्र नंदिता ने ‘अनलाइक्ली हीरो द स्टोरी ऑफ ओमपुरी’ नाम की किताब में किया था। इस किताब में नंदिता ने ओम पूरी के बचपन से लेकर बुढ़ापे तक के कई किस्से बताए थे। जब ओम पूरी से नौकरानी संग संबंध बनाने की बात पूछी गई तो उन्होंने कहा “मुझे एक बात बताइए। इसमें 14 साल के बच्चे का कसूर है या फिर 55 साल की औरत का?”



नंदिता पुरी ने अपनी किताब में बताया कि ओम पूरी अपने मामा के घर गए हुए थे। यहां लाइट गई थी तो नौकरानी ने उन्हें पकड़ लिया था। फिर उसने ओम पूरी से संबंध बनाए थे। नंदिता पुरी के अनुसार ये नौकरानी ओम पूरी का पहला प्यार भी थी।