श्वेता तिवारी टीवी जगत की मशहूर अदाकारा है। हालांकि अपने करियर के दौरान उन्हें बहुत ही ट्रोलिंग का शिकार भी होना पड़ा। अब यही सब फिर से उनकी बेटी पलक तिवारी को सहना पड़ रहा है। पलक बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं। साथ ही वह सोशल मीडिया पर भी अपनी हॉट तस्वीरों को लेकर छाई रहती है।
हाल ही में कुछ लोगों ने पलक के स्लिम फिगर का मजाक उड़ाते हुए उन्हें मालनोरिश्ड यानी कुपोषित कह दिया। इस विषय पर पलक की मां श्वेता ने एक इंटरव्यू में बात की। उन्होंने कहा कि “लोग अभी भी कहते हैं कि ये कितनी सुकड़ी है लेकिन मैं उसे कुछ नहीं कहती। आप जैसे भी हैं सुंदर हैं। यदि आप सेहतमंद हैं, दौड़ सकते हैं, आपकी हेल्थ अच्छी है तो कोई समस्या नहीं है।”

श्वेता ने आगे कहा “पलक भी यदि हेल्थी है तो फिर मुझे फर्क नहीं पड़ता कि उसकी बॉडी कैसी है। पलक भी अब इस ट्रोलिंग की परवाह नहीं करती है। हालांकि पहले वह इससे प्रबहवित होती थी। मैंने तब उससे कहा था कि एक उम्र में अधिकतर लड़कियां ऐसी ही होती है, जब तुम बड़ी होगी तो तुम्हारे शरीर में चेंज आएगा।”

गौरतलब है कि पलक तिवारी श्वेता तिवारी के पहले पति राजा चौधरी की बेटी है। वे हाल ही में हार्डी संधू के म्यूजिक वीडियो ‘बिजली बिजली’ में दिखी थी। 21 वर्षीय पलक जल्द ही विशाल मिश्रा की फिल्म रोज़ी: द सैफरन चैप्टर में विवेक ओबेरॉय के अपोजिट नजर आएगी।
