स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा की तबियत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती, जानिये क्या आया कोरोना रिपोर्ट

भारत की तरफ से टोक्यो ओलंपिक 2020 में इकलौते स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा का स्वागत पूरा देश कर रहा है. नीरज जहां भी जा रहे हैं, वहां उन्हें देखने के लिए लोगों का एक हुजूम उमर पड़ रहा है, जो उन्हें बधाइयां और दुआएं दे रहा है. ओलंपिक जीतने के 10 दिनों के बाद, नीरज चोपड़ा मंगलवार को अपने गांव पानीपत में पहुंचे थे. इस दौरान उनका कारवां समालखा के हरियाणा बॉर्डर से खंडवा गांव पहुंचा, जहाँ उनके स्वागत के लिए सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन किया गया था. इसमें दूर दूर से लोग उन्हें देखने आए थे. तभी अचानक जो हुआ वह देखकर सभी घबरा गए.



भीड़ के सामने मंच पर देखते ही देखते नीरज की तबीयत अचानक बहुत खराब हो गई. आनन-फानन में उन्हें मंच से नीचे उतारा गया. बिगड़ती हालत को देखकर उन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उन्हें किस अस्पताल में भर्ती कराया गया है, इसकी जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है. भीड़ के सामने यह पहला मौका था, जब एक एथलीट खिलाड़ी की तबीयत खराब हो गई थी.

लोगों ने बताया कि नीरज चोपड़ा को तेज बुखार है और यह बुखार पिछले कुछ दिनों से लगातार आ रहा है. सबसे पहला सवाल जो मन में निकल कर आया कि कहीं कोरोना का संक्रमण तो नहीं निकल आया. इसी क्रम में उनका कोविड-19 टेस्ट कराया गया था ताकि इस बात की पुष्टि की जा सके कि वह कोरोना संक्रमण की चपेट में नहीं आए हैं. लोग उनके लिए प्रार्थना कर रहे थे, उनकी सुरक्षा और सलामती की दुआएं मांग रहे थे. लोगों की दुआएं काम आई, जिसका परिणाम हुआ कि कोविड-19 का टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आया.



फिलहाल नीरज अस्पताल में भर्ती है और उनका इलाज चल रहा है. शायद थकान की वजह से उनकी तबीयत खराब हो गई. आपको बता दें हरियाणा लौटते ही चंडीगढ़ में नीरज चोपड़ा की मुलाकात मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से हुई है. हालांकि शुक्रवार को हरियाणा सरकार की तरफ से आयोजित सम्मान समारोह में वह हिस्सा नहीं ले पाए थे. इस समारोह में वीडियो कांफ्रेंस के जरिए ही जुड़ पाए थे. हरियाणा सरकार ने नीरज के लिए 6 करोड रुपए के इनाम की घोषणा की है.



आपको बता दें कि उसके एक दिन पहले नीरज और अन्य सभी ओलंपिक प्रतिभागी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ नाश्ते पर थे. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नीरज को बातचीत करते हुए भी देखा गया और साथ में उन लोगों ने फोटो भी खिंचवाई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा को चूरमा खिलाया था. वही उनके साथ मौजूद बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने आइसक्रीम खाई थी.



16 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी खिलाड़ियों से ब्रेकफास्ट पर मिले थे और काफी देर तक बातचीत भी हुई थी. उसके बाद अगले दिन यानी मंगलवार को नीरज अपने गांव हरियाणा के लिए निकल पड़े थे, जहां पहुंचते ही उनकी तबीयत खराब हो गई. फिलहाल नीरज की हालत बेहतर बताई जा रही है, और वह तेजी से स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं.