स्वर कोकिला लता मंगेशकर अब हमारे बीच नहीं रही। उनका 6 फरवरी रविवार निधन हो गया। रविवार शाम जब मुंबई के शिवाजी पार्क में उनका अंतिम संस्कार हुआ तो देश की हर आंखें नम हो गई। भारत रत्न लता मंगेशकर का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान से किया गया। मुखाग्नि से पूर्व उन्हें बंदूक की सलामी दी गई।
पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी लता मंगेशकर के अंतिम संस्कार में शामिल हुए। उन्होंने लता जी के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पण किए। इसके साथ ही लता जी के पार्थिव शरीर की परिक्रमा कर उन्हें सम्मानपूर्वक श्रद्धांजलि दी। वहीं पीएम मोदी लता मंगेशकर के भाई हृदयनाथ मंगेशकर औऱ परिवर से मिले और उन्हें सांत्वना दिया।
उद्धव ठाकरे भी हुए शामिल
महाराष्ट्र के सीएम उद्ध ठाकरे भी लता जी को श्रद्धांजलि देते नजर आए। वहीं राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी, एनसीपी चीफ शरद पवार, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने भी पुष्प अर्पण कर लता जी को श्रद्धांजिल दी।
शाहरुख खान समेत उमड़ा पूरा बॉलीवुड
लता जी के जाने से शाहरुख खान दुखी दिखे। वे नस इरफ लता जी के अंतिम संस्कार में शामिल हुए बल्कि उन्होंने पुष्प अर्पण कर नम आंखों से उन्हें श्रद्धांजिल देकर पार्थिव शरीर की परिक्रमा भी लगाई। वहीं आमिर खान, रणवीर सिंह, जावेद अख्तर, श्रद्धा कपूर, शंकर महादेवन जैसे फिल्मी कलाकार भी लता जी को अंतिम विदाई देने पहुंचे।
सचिन तेंदुलकार ने झुकाया सिर
महान क्रिकेटर और भारत रत्न सचिन तेंदुलकर ने भी लता मंगेशकर के सामने अपना शीश झुका उन्हें नमन किया। उन्होंने लता जी को पुष्प अर्पण कर श्राद्धनजली दी। साथ ही उनके पार्थिव शरीर की परिक्रमा भी की। वे लता मंगेशकर के अंतिम संस्कार में पत्नी अंजली संग आए थे।
अमिताभ बच्चन दिखे दुखी
लता मंगेशकर के निधन के बाद उनका पार्थिव शरीर उनके मुंबई स्थित घर पर लाया गया था। इस दौरान उन्हें श्रद्धांजलि देने बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन अपनी बेटी श्वेता बच्चन के साथ पहुंचे। यहां उन्होंने नम आंखों से लता जी को रद्धांजलि दी।
लता मंगेशकर की अंतिम यात्रा में भारी मात्रा में भीड़ जमा थी। हर कोई उनके पंच तत्व में विलीन होने से पूर्वे उनकी एक झलक देखना चाहता था। देश में उनके निधन के दुख में दो दिनों का राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है।