इन बॉलीवुड गानों के बिना नहीं की जा सकती गणतंत्र दिवस की कल्पना, सुनते ही नस-नस में भर जाती है देशभक्ति

26 जनवरी को भारत अपना 73वां गणतंत्र दिवस (Republic Day) मना रहा है। इस दिन हर गली-चौराहों, स्कूल-कॉलेज और दफ्तरों में धूमधाम से गणतंत्र दिवस सेलिब्रेट किया जाता है। इस दौरान हमे लाउड स्पीकर पर कई देशभक्ति वाले गाने भी सुनने को मिलते हैं। ये गाने न बजे तो गणतंत्र दिवस अधूरा सा लगता है। इन गानों से ही अंदर देशभक्ति की भावना दुगुनी हो जाती है।

तेरी मिट्टी में मिल जावां



तेरी मिट्टी में मिल जावां गाना फिल्म ‘केसरी’ का है। अक्षय कुमार पर फिल्माए गया इस गाने में आवाज सिंगर बी प्राक ने दी है। गाने में सैनिक का अपनी मातृभूमि के प्रति जो लगाव देख आंखें नम पड़ जाती हैं।

ऐ वतन वतन मेरे आबाद रहे तू



ऐ वतन वतन मेरे आबाद रहे तू ये गाना फिल्म ‘राजी’ का है। गुलजार के लिखे इस गीत को सुनिधि चौहान ने गया है। आलिया भट्ट ने फिल्म में एक जासूस का रोल निभाया था।

देस रंगीला रंगीला देस मेरा रंगीला



देस रंगीला रंगीला देस मेरा रंगीला, गाना फ़ना फिल का है। काजोल पर फिल्माए गए इस गाने को महालक्ष्मी अय्यर ने गाय है। गाने के बोल सीधा दिल को छूते हैं।

ऐसा देश है मेरा



ऐसा देश है मेरा, फिल्म वीर जारा का गाना है। शाहरुख खान और प्रिटी जिंटा पर फिल्माए गए इस गाने को गुरदास मान और उदित नारायण ने साथ में गाय है।

जय हो


जय हो, हॉलिवुड फिल्म ‘स्लमडॉग मिलियनेयर; का है। फिल्म में म्यूजिक एआर रहमान का तो आवाज सुखविंदर सिंह की है। फिलमं को ऑस्कर अवॉर्ड मिला था।

मेरा मुल्क मेरा देश मेरा ये वतन



मेरा मुल्क मेरा देश मेरा ये वतन, यह गाना दिलजले फिल्म का है जिसे कुमार सानू ने गाया था। ये अजय देवगन पर फिल्माया गया था।

हम लोगों को समझ सको तो



हम लोगों को समझ सको तो, गाना ‘फिर भी दिल है हिंदुस्तानी’ फिल्म का है। शाहरुख खान और जूही चावला पर फिल्माया गया ये गाना जोश भर देता है।