‘बाहुबली 3’ को लेकर आई बड़ी खबर, जानते ही खुशी से उछल पड़े फैंस, प्रभास ने किया खुलासा

‘बाहुबली’ फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बहुत सफल हुई थी। फिल्म ने कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। इसका दूसरा पार्ट भी बहुत हिट हुआ था। अब खबरों की माने तो जल्द ही ‘बाहुबली 3’ (Baahubali 3) भी आ सकती है। इसकी हिंट खुद ‘बाहुबली’ स्टार प्रभास (Prabhas) ने दी है।



दरअसल प्रभास इन दिनों अपनी फिल्म ‘राधे श्याम’ (Radhe Shyam) को लेकर चर्चा में हैं। ये फिल्म 11 मार्च को रिलीज हो रही है। फिल्म के प्रमोशन और इंटरव्यू के दौरान प्रभास के मुंह से बातों ही बातों में कुछ ऐसा निकल गया जिससे लोग कयास लगाने लगे कि जल्द ही ‘बाहुबली 3’ आने वाली है।



इंटरव्यू में प्रभास से बाहुबली मेकर राजामौली (S. S. Rajamouli) के साथ दोबारा काम करने को लेकर सवा पूछा गया। इस पर प्रभास ने कहा कि “हम दोनों अच्छे दोस्त हैं। हम हमेशा अपकमिंग प्रोजेक्ट्स के बारे में बात करते हैं। कुछ ना कुछ तो जरूर होने वाला है। क्या पता?” बस उनके इस बयान के बाद फैंस ‘बाहुबली 3’ को लेकर बहुत एक्साइटेड हो गए हैं।



प्रभास की फिल्म ‘राधे श्याम’ (Radhe Shyam) की बात करें तो इसमें उनके साथ पूजा हेगड़े हैं। फिल्म का ट्रेलर फैंस को बड़ा पसंद आया है। उम्मीद है कि फिल्म भी हिट होगी। इस फिल्म के अलावा प्रभास जल्द ही ‘आदिपुरुष’ फिल्म में भी दिखाई देंगे।