अपने फिल्म सिंघम तो जरूर देखी होगी. उस फिल्म में जयकांत सीकड़े का नाम भी आपने नहीं भूला होगा. जी हां हम बात कर रहे हैं दक्षिण भारतीय फिल्मों और हिंदी सिनेमा के जाने-माने अभिनेता प्रकाश राज की. प्रकाश अपनी अदाकारी और अपने निजी जीवन को लेकर अक्सर चर्चा में बने रहते हैं. फिल्मों में उनका बोलबाला तो है ही, व्यक्तिगत जीवन में भी उनके उठाए गए कदम चर्चा का विषय बन जाते हैं. इतना ही नहीं राजनीतिक जीवन में भी उनकी टिप्पणी या काफी विवादास्पद और अखबारों की सुर्खियां बनने वाली होती हैं.
एक बार फिर से प्रकाश राज सुर्ख़ियों में हैं. इस बार वजह थोड़ी व्यक्तिगत है. 56 साल की उम्र में प्रकाश राज ने शादी कर ली है, वह भी दूसरी बार .उन्होंने अपने ही पत्नी पोनी वर्मा से दोबारा शादी की है. आइए आपको बताते हैं कि इसके पीछे आखिर वजह क्या है?

प्रकाश राज और पोनी वर्मा पहले से पति-पत्नी है, लेकिन उन्होंने फिर से शादी की है. ऐसा क्यों हुआ तो इसकी वजह है उनका बेटा वेदांत, जो उन दोनों की शादी देखना चाहता था. प्रकाश राज ने सोशल मीडिया अकाउंट पर शादी की तस्वीरों को साझा करते हुए इसके पीछे की कहानी बतायी है. उन्होंने लिखा है कि हमारे बेटे वेदांत की इच्छा पूरी करते हुए उसे शादी का गवाह बनाते हुए हमने दोबारा शादी की है.

शादी की यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. इन तस्वीरों को जमकर शेयर भी किया जा रहा है. प्रकाश राज ने सोशल मीडिया पर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इन तस्वीरों को पोस्ट करते हुए लिखा है हमने आज रात फिर से शादी की है, क्योंकि हमारा बेटा वेदांत हमारी शादी देखना चाहता था. फैमिली मोमेंट.

वायरल तस्वीरों में प्रकाश राज, उनका बेटा और उनकी पत्नी काफी खुश नजर आ रहे हैं. एक तस्वीर में वह अपनी पत्नी को किस कर रहे हैं. घर को डेकोरेट किया गया है. हल्की धीमी रोशनी में शादी का सेलिब्रेशन मनाया जा रहा है. आपको बता दें कि प्रकाश राज अभिनय और राजनीति से अलग निजी जीवन में भी काफी संजीदा इंसान है. रिश्तो के मूल को अच्छी तरह से समझते हैं और अपने परिवार के लिए पूरा समय निकालते हैं.

यही कारण है कि अपने बेटे के कहने पर प्रकाश राज ने उसकी मनोकामना पूर्ण करते हुए फिर से शादी रचा ली, अपनी पत्नी के साथ. 24 अगस्त को प्रकाश और पोनी ने शादी की थी. इस बार उन्होंने अपनी शादी की सालगिरह को भी बड़े अनोखे अंदाज में मनाया भी था. दोनों ने 2010 में शादी की थी.

