पुष्पा की श्रीवल्ली हुई Oops मोमेंट की शिकार, सबके सामने दिखने लगे अंडर गारमेंट्स

‘पुष्पा’ फिल्म में ‘श्रीवल्ली’ बन सबके दिलों पर छाई रश्मिका मंदाना (rashmika mandanna) इन दिनों बहुत सुर्खियां बटोर रही है। फिल्म में उनकी अल्लू अर्जुन संग जोड़ी को दर्शकों ने बहुत पसंद किया।



रश्मिका दिखने में बेहद खूबसूरत हैं। वे कई बार बोल्ड अवतार में भी नजर आती हैं। लेकिन अपने इन बोल्ड कपड़ों की वजह से उन्हें काभी कबार ऊप्स मोमेंट का शिकार होकर शर्मिंदगी भी झेलनी पड़ती है।



हाल ही में रश्मिका मीडिया को एक इंटरव्यू दे रही थी। इस दौरान वह जिस पोजीशन में बैठी थी, उसमें उनके अंडर गारमेंट्स दिख रहे थे। अब इसकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर लीक हो गई। ऐसे में एक्ट्रेस को शर्मिंदगी का शिकार होना पड़ा।



‘नेशनल क्रश’ कही जाने वाली रश्मिका इंटरव्यू के दौरान पीले रंग की ड्रेस में दिखाई दी। इस ड्रेस में वे बला की सुंदर लग रही थी। उनकी ड्रेस वैसे तो इतनी भी बोल्ड नहीं थी। लेकिन उनकी सीटिंग पोजीशन ने सब गड़बड़ कर दी। वे बार्डरोब मॉलफंक्‍शन का शिकार हो गई।



काम की बात करें तो रश्मिका ने 20 साल की उम्र में कन्नड़ फिल्म ‘किरिक पार्टी’ से एक्टिंग डेब्यू किया था। फिर वह 2018 में तेलुगु फिल्म ‘चलो’ में दिखी। अब वे जल्द ही हिंदी सीमेना में भी डेब्यू करेंगी। उन्हें हम ‘मिशन मजनू’ और ‘गुडबाय’ में देख सकेंगे।