‘पुष्पा’ फिल्म इन दिनों बॉक्स ऑफिस और ओटीटी प्लेटफॉर्म दोनों जगह तहलका मचा रही है। अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना फिल्म में लीड रोल में हैं। हालांकि फिल्म के बाकी किरदार भी दर्शकों के फेवरेट हैं। खासकर फिल्म के सभी विलेन बहुत चर्चा में हैं।
पुष्पा में ‘दक्षिणायनी’ नाम की एक खूंखार विलेन भी थी। उसने अपने पति मंगलम श्रृणु पर ब्लेड चला दी थी। इस किरदार को अभिनेत्री अनसूया भारद्वाज ने प्ले किया था। अनसूया फिल्म में जितनी खूंखार और निर्दयी दिखी, निजी जिंदगी में वे उतनी ही संजीदा, बेबाक और बोल्ड हैं।
15 मई सन 1985 को विशाखापट्टनम आंध्र प्रदेश में 36 वर्षीय अनसूया रियल लाइफ में बहुत खूबसूरत और ग्लैमरस हैं। वे टीवी और फिल्मों में बीते 19 वर्षों से काम कर रही हैं। वह बतौर टीवी एंकर और होस्ट भी काम कर चुकी हैं।
अनसूया भारद्वाज ने अपने अभिनय के दम पर कई दफा फिल्म फेयर अवार्ड और दो बार SIIMA अवॉर्ड अपने नाम किया है। पुष्पा अनसूया के के करियर की 13 वीं फिल्म है।

वे जल्द ही चिरंजीवी और रामचरण के साथ आचार्य फिल्म में दिखेंगी। वहीं हम उन्हें ‘भीष्मा परवम’, ‘खिलाड़ी’, ‘पक्क कमर्शियल’ और ‘रंगा मार्तण्ड’ जैसी फिल्मों में भी देखेंगे।
अनसूया भारद्वाज शादीशुदा हैं। वे दो बच्चों की मां भी हैं। हालांकि इसके बावजूद वह बहुत ही सुंदर और ग्लैमरस लगती हैं। वे सोशल मीडिया पर आए दिन अपनी तस्वीरें साझा करती रहती हैं।