राखी सावंत ने लगाया सिद्धार्थ शुक्ला के लिए सिंदूर, लाइव आकर खोले कई राज

जाने माने अभिनेता और बिग बॉस 13 के विनर रह चुके सिद्धार्थ शुक्ला का निधन हो गया. उनकी मौत के बाद उनके चाहने वालों में उदासी की लहर दौड़ गयी है. ऐसे में उनके मौत को लेकर एक के बाद एक नए नये खुलासे हो रहे है. सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि उनकी मौत हार्ट अटैक से नहीं बल्कि किसी और चीज से हुई है. कुछ लोग इसे आपसी रंजिश में की गयी हत्या भी बता रहे हैं.



इसी बीच जानी मणि अभिनेत्री और डांसर राखी सावंत ने सिद्धार्थ शुक्ला की मौत को लेकर कई गंभीर सवाल किये है. अपने मांग में सिंदुर लगा कर आई राखी सावंत ने सिद्धार्थ शुक्ला के स्वाभाविक मौत पर साफ इनकार कर दिया और कई गंभीर सलाल उठी है. अपने वीडियो के माध्यम से राखी सावंत ने इस बात का खुलासा किया है कि सिद्धार्थ शुक्ला की किसी से कोई दुश्मनी थी. उन्होंने पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर भी सवाल उठाये हैं.

सोशल मीडिया पर जारी किये गए विडियो में राखी कहती है कि “हाय फ्रेंड्स, मैं तो अभी भी घर पर हूं, कहीं बाहर नहीं निकल पा रही हूं। सिद्धार्थ की डेथ ने हिला के रख दिया है बहुत ज्यादा, लेकिन अभी-अभी पता चला है दोस्तों कि सिद्धार्थ को हार्ट अटैक नहीं आया था तो फिर कैसे उनकी जान गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में साढ़े तीन घंटे अलग-अलग डॉक्टर्स ने पोस्टमार्टम किया और उन्होंने पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कहा कि हार्ट अटैक से जान नहीं गई तो किस चीज से जान गई है। पता करने के लिए बहुत सारी चीजों को जांच के लिए भेजा गया है, मैं बहुत चिंतित हूं।”



राखी ने आगे लिखा है कि, “उनकी कार का कांच भी तोड़ा गया था, किससे झगड़ा हुआ था? कहते हैं कि शाम में वो किसी को मिलने गए थे और फिर घर पर आकर कहा कि उनकी तबीयत ठीक नहीं है, फिर रात को तीन बजे कहा कि मेरी तबीयत ठीक नहीं है। फिर कुछ दवाई खाई, वो दवाई क्या थी? उनकी गाड़ी का कांच फोड़ा गया था। हे भगवान, सच्चाई क्या है? उनके फैंस के सामने, हमारे सामने आए।”



राखी यही नहीं रूकती. वो सिद्धार्थ के भीतर, उसकी सोच में भी झाँकने कि कोशिश करती है. उन्होंने कहा कि “क्या कोई प्रेशर था, जिसकी वजह से झगड़ा हुआ हो, कौन सी दवाई खाई थी। ये बातें डॉक्टर ही बता सकते हैं और पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कहा गया उनके फैंस, मैं और देश की जनता जानना चाहती है? मुझे तो सुन-सुनकर बहुत तेज चक्कर आ रहे हैं। ये हार्ट अटैक नहीं था तो क्या था?” राखी सावंत ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में यह लिखा है कि “दोस्तों मैं शॉक्ड हूं! क्या ये लोग सच कह रहे है कि हार्ट अटैक नहीं हुआ? मुझे जानना है कूपर हॉस्पिटल के डॉक्टर्स, प्लीज मुझे बता दो, प्लीज मुझे मौत का कारण बता दो।”



गौरतलब है कि सिद्धार्थ शुक्ला की मौत के बाद उनके चाहने वालों को एक सदमा लगा है. लोग आज भी यकीन नहीं कर पा रहे कि कल तक शहनाज के साथ बिगबॉस में नजर आने वाला लड़का आज हमारे बीच नहीं है. ऐसे में लोगो के लिए यह एक कभी न यकीन करने वाली बात हो गयी है. उनके परिवार का भी इस दुःख की घड़ी में बुरा हाल है. कई बड़े दिग्गज बॉलीवुड अभिनेताओं ने उनके मौत के बाद संवेदना व्यक्त की है.



सोशल मीडिया पर भी लगातार उनके कई फैन पेज बनाये गए है जिसमें सिद्धार्थ की पुरानी यादो को, उनके पुराने वीडियो को जमकर शेयर किया जा रहा है. ये वीडियो पुरानी दिनों को याद दिलाते हुए किसी को भी भावुक करने के लिए काफी है. इन्हीं वीडियोज के माध्यम से सिद्धार्थ और शहनाज के बॉन्डिंग के बारे में लोगो को पता चल है और किसने उन्हें कब क्या बोला था, इस बारे में भी लोग जान जान पा रहें है. 2 सितम्बर की रात सिद्धार्थ शुक्ला के सीने में दर्द की शिकायत हुई थी, जिसके बाद अचानक हार्ट अटैक की वजह से उनकी जान चली गयी थी.