बॉलीवुड पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा पोर्न वीडियो और ऐप के मामले में बुरे फंसे हैं. कानूनी गिरफ्त से राज कुंद्रा इतनी आसानी से छूटते हुए फिलहाल नजर नहीं आ रहे हैं. राज कुंद्रा पर अश्लील फिल्म बनाने के कई आरोप लगे. कई हीरोइन और मॉडल ने राज कुंद्रा पर जबरन न्यूड सीन करवाने का भी आरोप लगाया है. हालांकि कई कलाकार राज कुंद्रा के पक्ष में भी खड़े हैं.
राज के समर्थन में आये कलाकारों का कहना है कि जब तक कोई खुद तैयार ना हो, तब तक कोई उनसे किसी भी तरह का अश्लील सीन नहीं करवा सकता. राखी सावंत मजबूती के साथ राज कुंद्रा के पक्ष में खड़ी है और उनको डिफेंड कर रही है. वहीं एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा ने राज कुंद्रा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.

इसी कड़ी में राखी सावंत शर्लिन चोपड़ा से भिड़ गई है. शर्लिन चोपड़ा ने राज कुंद्रा पर कई गंभीर आरोप लगाए थे, जिसमें उन्होंने कहा था कि राज की तरफ से उनपर भी न्यूड सीन करने के लिए दबाव बनाया गया था और उसके बाद उनके साथ बुरा बर्ताव भी किया गया. शर्लिन बार-बार लड़कियों के लिए उनके सम्मान के लिए दुआएं मांग रही थी.

इस पर राखी सावंत उनपर जमकर भड़क गई. बड़े ही तीखे स्वर में शर्लिन चोपड़ा को फटकार लगाते हुए राखी सावंत ने राज कुंद्रा का बचाव किया है. राखी ने कहा कि शर्लिन चोपड़ा ने “कामसूत्र” जैसी फिल्में की है, जिसमें वह पहले से ही फुल न्यूड दृश्यों को कर चुकी हैं. ऐसे में उनका राज कुंद्रा पर पोर्नोग्राफी का आरोप लगाना बेबुनियाद है. राखी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो डालते हुए भी शर्लिन चोपड़ा को जमकर फटकार लगाई है.
राखी ने कहा है कि शर्लिन ने कई ऐसे फोटोशूट और वीडियोज शूट किए हैं, जिसमें उन्होंने इंच भर भी कपड़े नहीं पहन रखे. ऐसे में राज कुंद्रा पर यह आरोप लगाना कि उन्होंने शर्लिन चोपड़ा को न्यूड सीन करने के लिए दबाव बनाया, बचकाना है, बेबुनियाद है. शर्लिन ऑलरेडी वह सब कर चुकी है.

उसके बाद शर्लिन चोपड़ा ने भी सोशल मीडिया पर राखी सावंत को जवाब दिया और कहा ‘राखी सावंत से मेरी एक गुजारिश है। राखी आप बहुत मशहूर हैं, एक अच्छी कलाकार हैं, डांसर हैं, कॉमेडियन हैं। ये अलग बात है कि आपकी मिर्ची पार्टी नहीं। आपको समर्थन मिला नहीं। लेकिन इस मामले में आप कोई कमेंट न करें। इससे आपका कोई लेना देना नहीं है। यदि इससे कोई संबंध है तो आकर बोलिए। और यदि नहीं है तो उन बेबस लड़कियों का बयान आप खारिज न करें। ऐसा न बोलें कि ये लड़की पब्लिसिटी पाने के लिए झूठ बोल रही है। आपको फैक्ट्स की जानकारी नहीं है तो ऐसी बयानबाजी भी न करें। बोलती है राज कुंद्रा ने मुझे क्यों नहीं बुलाया। अरे नहीं बुलाया तो शुक्र कर तू फंसी नहीं इस सकेंडल में। पता नहीं ये लोग कहां से उठकर आ जाते हैं। बेवकूफ लड़की।’
बॉलीवुड में एक बार फिर से अश्लील फिल्मों को लेकर फंसे राज कुंद्रा के बचाव और विपक्ष में कई लोग खड़े हैं. बचाव पक्ष का मानना है कि जो लोग न्यूड सीन देने को तैयार होते हैं, वह बदले में पूरे पैसे लेते हैं और यह काम वह अपनी स्वेच्छा से करते हैं. जबकि आरोप लगाने वाले पक्ष का यह इल्जाम है कि उन्हें अश्लील दृश्य करने के लिए मजबूर किया जाता है.
हालांकि यह मामला अब कानूनी कार्रवाई के अधीन है और राज कुंद्रा पर मुकदमा चल रहा है. भारत में पोर्नोग्राफी और फुल न्यूड सीन प्रतिबंधित है. ऐसे में अगर राज कुंद्रा पर यह आरोप साबित हो जाता है कि उन्होंने अश्लील फिल्मों को बढ़ावा देते हुए एक मंच तैयार किया है. तो उन पर कानून की गाज गिर सकती है. इस मामले में उनकी पहले ही बहुत किरकिरी हो चुकी है. लेकिन ऐसे में अब राखी सावंत और शर्लिन चोपड़ा की कैटफाइट यह साबित कर रही है कि बॉलीवुड खुद दुखी में बटा हुआ है. एक खेमा ऐसा भी है जो राज कुंद्रा का समर्थन करता है और उनके काम को जायज ठहरा रहा है.