आलिया भट्ट और रणबीर कपूर शादी के बंधन में बंध गए। दोनों ने 14 अप्रैल को पंजाबी रीति रिवाजों से शादी रचाई। ये शादी मुंबई के बांद्रा स्थित वास्तु अपार्टमेंट में हुई। ये वही अपार्टमेंट हैं जहां आलिया 5वें माले पर तो रणबीर 7वें माले पर रहते हैं। दोनों ने शादी 11वें माले पर की। फैंस रणबीर और आलिया की शादी की तस्वीरें देखने को बड़े बेताब थे। लेकिन कड़ी सिक्योरिटी के चलते उन्हें इंतजार करना पड़ा।
शादी के बाद खुद आलिया भट्ट ने अपनी शादी की तस्वीरें साझा की है। इन तस्वीरों को देख फैंस खुशी से झूम उठे हैं। इन तस्वीरों में रणबीर और आलिया का रोमांटिक अंदाज देखने को मिल रहा है। कभी दोनों एक दूसरे को चूमते हैं तो कभी एक दूसरे की बाहों में दिखाई देते हैं।

अपनी शादी में आलिया गजब की सुंदर लगी। उन्होंने लाइट गोल्डन कलर का लहंगा पहना। इसके साथ ही हेवी गोल्डन ज्वेलरी कैरी की। वहीं रणबीर भी आलिया के लहंगे के कलर वाली शेरवानी में दिखाई दिए। वे भी दूल्हा बन बहुत हैंडसम लग रहे थे।

इन तस्वीरों को साझा करते हुए आलिया ने कैप्शन में लिखा – आज हमने अपने परिवार और दोस्तों के साथ शादी कर ली। हमने उस जगह शादी की जो हमारा घर और हमारा पसंदीदा स्थान है। जहां बालकनी में हमने साथ 5 साल अपने रिश्ते में बिताए।

आलिया ने आगे लिखा – हमे पहले ही इतना सारा प्यार मिला है। इसलिए हम आगे और भी अच्छी यादें बनाने के लिए इंतजार नहीं कर सकते हैं। यादें जो प्यार से भरी हो, जिसमें हंसी हो, खामोशी की सहजता हो, फिल्में देखने वाली रातें हो, थोड़ी बेतुकी नोकझोंक हो, वाइन हो और चाइनीज बाइट्स हो।
अंत में आलिया ने अपने फैंस को इतना सारा प्यार देने के लिए शुक्रिया कहा। उन्होंने कहा कि आप जैसे फैंस की वजह से ही हमारा मोमेंट इतना स्पेशल बन पाया।


