रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी तो हो गई, लेकिन इस शादी से जुड़ी तस्वीरें अभी तक सामने आ रही हैं। रोज कोई नई तस्वीर सामने आती है और नए खुलासे होते हैं। अब हाल ही में सामने आई तस्वीर से एक नया राज खुला। शादी में रणबीर ने आलिया की सहेलियों को 12 लाख रुपए देने का वादा किया। अब उन्होंने ऐसा क्यों किया, यह जानने के लिए खबर के अंत तक बने रहें।
दरअसल आलिया की खास दोस्त तान्या शाह गुप्ता ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट साझा की है। इस पोस्ट में उन्होंने आलिया और रणबीर की शादी की कुछ झलकियां दिखाई हैं। इन तस्वीरों में आलिया, उनके दोस्त अपने जिजू रणबीर संग फोटो क्लिक करवाते दिखाई दे रहे हैं। ये तस्वीरें बेहद सुंदर आई हैं।

वैसे तो तान्या ने ढेर सारी तस्वीरें साझा की है। लेकिन इसमें एक तस्वीर सबका ध्यान खींच रही है। इस तस्वीर में रणबीर आलिया और उनकी सहेलियों के साथ एक शपथ पत्र लेकर खड़े हैं। इस शपथ पत्र में लिखा है “मैं रणबीर, आलिया का पति, दुल्हन की सभी सहेलियों को 12 लाख देने का वादा करता हूं।”

अब फैंस सोच में पड़ गए हैं कि आखिर रणबीर ने ऐसी अनोखी शपथ क्यों ली है। उन्होंने किस कारण आलिया की सहेलियों को 12 लाख रुपए देने का वादा किया है। इसे लेकर दो तरह की बातें हो सकती हैं। पहला रणबीर ने ये रकम जूता चुराई के बदले देने की बात कही है। या फिर सहेलियों ने रणबीर के हाथ में अपनी बेस्ट फ्रेंड आलिया का हाथ देने के बदले ये मोटी रकम वसूली है।

अब वजह कोई भी हो, लेकिन एक बात तो तय है कि 12 लाख रुपए बहुत अधिक होते हैं। इतने में तो एक मिडिल क्लास परिवार अपनी पूरी शादी ही निपटा लेता है। वैसे इस पूरे मामले पर आपकी क्या राय है?
