‘मुझे क्या पागल कुत्ते ने काटा है?’ आलिया भट्ट से शादी पर रणबीर कपूर का टेढ़ा जवाब

रणबीर कपूर को बॉलीवुड का प्लेबॉय भी कहा जाता है। उनके लव अफेयर्स की लिस्ट काफी लंबी है। इसमें दीपिका पादुकोण, सोनम कपूर से लेकर कैटरीना कैफ तक शामिल हैं। रणबीर का इन सभी से टाका भिड़ा लेकिन शादी का मूड किसी के साथ नहीं हुआ। फिर रणबीर की लाइफ में आलिया आई और सबकुछ बदल गया।

रणबीर और आलिया एक दूसरे को लगभग चार सालों से डेट कर रहे हैं। जब से कपल की लव स्टोरी मीडिया में आई है तभी से दोनों की शादी को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं। इन दिनों खबरे उड़ रही हैं कि दोनों अप्रैल माह में शादी करने वाले हैं। कपल ने काम से ब्रेक भी लिया है। इसकी वजह शादी बताई जा रही है।



हालांकि जब रणबीर से शादी को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने बड़ा ही टेड़ा मेड़ा जवाब दिया। पहले तो रणबीर ने ये बात मान ली कि वे सिर्फ आलिया से ही शादी करेंगे। लेकिन शादी की डेट को लेकर वे बोले “मुझे क्या पागल कुत्ते ने काटा है, जो मैं मीडिया इंटरैक्शन के दौरान शादी की डेट बता दूंगा।



अब रणबीर के इस बयान के बात फैंस और भी कन्फ्यूज हो गए हैं। हालांकि ये बात तो पक्की है कि आलिया और रणबीर जल्द ही शादी करेंगे। लेकिन कब? इसके लिए फैंस को थोड़ा और इंतजार करना होगा। फिलहाल रणबीर और आलिया अपनी आगामी फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ के प्रमोशन में बीजी हैं। अयान मुखर्जी की इस फिल्म में उनके अलावा अमिताभ बच्चन, डिंपल कपाड़िया, नागार्जुन अक्किनेनी और मौनी रॉय जैसे सितारें भी दिखाइया देंगे।



वहीं आलिया जल्द ही करण जौहर की फिल्म ‘तख्त’, ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ और ‘डार्लिंग्स’ जैसी फिल्मों में अपना जलवा दिखाएंगी। रणबीर की बात करें तो वह लव रंजन की आगामी फिल्म में श्रद्धा कपूर संग रोमांस करते नजर आएंगे। फिल्म में उनके साथ डिंपल कपाड़िया और बोनी कपूर भी हैं।