फटी मैली साड़ी और हाथ में गंदा झोला लिए सड़कों पर क्या कर रही है रानू मंडल?

सोशल मीडिया एक ऐसी जगह है, जहां पर कोई व्यक्ति रातों-रात मशहूर हो जाता है, तो कोई रातों-रात राजा से रंक भी बन जाता है. पिछले कुछ सालों में ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें सोशल मीडिया ने किसी को रातों-रात स्टार बना दिया है, तो किसी की जिंदगी अवसाद के चंगुल में डाल चुकी है. आज हम आपको वैसे ही एक हस्ती के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे सोशल मीडिया ने स्टार बनाया, नाम दिया, पहचान दी और फिर सड़कों पर भीख मांगने को मजबूर कर दिया.



रानू मंडल का नाम तो आपने सुना ही होगा. जी हां, वही रानू मंडल जो कुछ दिनों पहले तक एक रेलवे प्लेटफार्म पर गाना गाते मिली थी. वही रानू मंडल जिसे हिमेश रेशमिया ने अपने एल्बम में कास्ट किया था. वही रानू मंडल जिसकी गायकी ने सोशल मीडिया में धूम मचा दी थी. उसी रानी मंडल के सितारे अब गर्दिश में है. उन्हें अपना पेट भरने के लिए भीख मांगना पड़ रहा है. मधुर आवाज की धनी रानू पिछले दिनों इंस्टाग्राम पर “बचपन का प्यार” गाना गाती हुई भी देखी गई थी. उसके बाद वह फिर से चर्चा में आई और लोगों ने उन्हें ढूंढना शुरू कर दिया.



“एक प्यार का नगमा है” गाने के बाद रानू मंडल रातों-रात पूरे देश में वायरल हो गई थी और लोगों ने उनकी गायकी को काफी पसंद कर रहे थे. उसके बाद हिमेश रेशमिया ने रानू मंडल को अपने एलबम में कास्ट किया था. जिसके बाद रानू को कई अन्य गानों के ऑफर भी मिलने लगे थे. आपको बता दें कि हाल ही में रानू मंडल की एक तस्वीर सामने आई है. इसमें वह ट्रैफिक सिग्नल पर शायद या फिर किसी सड़क के किनारे एक गाड़ी वाले के सामने गाना गा रही है. गाड़ी के बगल में वह एक छोटा सिंगिंग माइक पकड़े हुए खड़ी है और उसमें कुछ गा रही है.



इस फोटो में रानू मंडल की वेशभूषा उनकी स्थिति को बता रही है. तस्वीर देख कर ही महसूस हो रहा है कि रानू मंडल की आर्थिक स्थिति बेहद खराब है. उनका स्वास्थ्य भी पहले से बहुत ज्यादा खराब हो गया है. सोशल मीडिया पर यह तस्वीर काफी तेजी से वायरल हो रही है. सभी इस वीडियो की तारीफ कर रहे हैं और जमकर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि रानू कैसे एक हाथ में माइक और दुसरे हाथ में झोला पकड़े फुटपाथ पर एक गाड़ी का बगल में गाना गा रही है.



इस वीडियो के सामने आने के बाद चाहने वालों ने कई कमेंट भी किए हैं और उन्होंने उनके लोकप्रियता को सर पर चढाने के ताने भी दिए है. लोगो ने उनकी स्थिति को उनके अहंकार को जोड़ दिया है. इस वीडियो में रानू के शरीर पर एक पुराना सा कपड़ा है. एक गन्दी मैली से साड़ी है. सोशल मीडिया में वायरल इस फोटो पर रानू को जानने वाले जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.



आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल के एक रेलवे स्टेशन पर रानू मंडल को गाते हुए एक युवक ने देखा था. फिर उसने इनका वीडियो बना लिया था और सोशल मीडिया पर डाल दिया था. सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो गया था और रातों-रात रानू मंडल स्टार बन गई थी. उसके बाद कई गानों के ऑफर मिले थे, लेकिन विवादों ने भी उन्हें घेर लिया था. कई बार वह पत्रकारों के सवालों के उटपटांग जवाब देती हुई नजर आई थी, जिसके कारण उनकी लोकप्रियता को काफी नुकसान पहुंचा था. फिलहाल रानू मंडल की यथास्थिति वर्तमान समय में बहुत खराब है.