‘उतरन’ से ‘बिग बॉस’ तक का सफर तय करने वाली रश्मि देसाई टीवी की दुनिया में जाना पहचाना नाम हैं। रश्मि एक मिडिल क्लास परिवार से ताल्लुक रखती हैं। उनकी माँ स्कूल में टीचर थी। रश्मि ने 16-17 वर्ष की उम्र में ही काम कर परिवार को सपोर्ट देना शुरू कर दिया था। उनकी पहली कमाई दो हजार रुपए थी। इस दौरान उनके जीवन में कई उतार चढ़ाव आए।
रश्मि के जीवन में एक समय ऐसा भी आया जब उन्हें एक गंभीर बीमारी ने जकड़ लिया। इस बीमारी के चलते उन्हें घर में कई दिनों तक बंद होकर रहना पड़ा था। बीमारी के चलते उनका वजन भी बहुत बढ़ गया था। दरअसल वे सिरॉसिस डिजीज की चपेट में आ गई थी।

सिरॉसिस एक स्किन संबंधित बीमारी है। इस बीमारी के चलते रश्मि का चेहरा बिगड़ने लगा था। एक एक्टर होने के नाते उनका चेहरा ही सबकुछ था। ऐसे में रश्मि इस बीमारी से मानसिक तनाव में भी आ गई थी। हालांकि इलाज के बाद उनकी स्थिति सुधरने लगी। ट्रीटमेंट के दौरान डॉक्टर ने उन्हें कुछ दिनों तक घर में ही रहने की सलाह दी थी। उन्हें बाहर के प्रदूषण और सन लाइट में जाने से मना किया था।

रश्मि टीवी के अलावा सलमान खान के साथ ‘दबंग 2’ में एक छोटे से रोल में भी दिखी थी। कुछ समय पहले वे बिग बॉस 15 में भी नजर आई। हालांकि बिग बॉस 13 में उनकी प्रेजेंस ने सबका दिल जीत लिया था। इस शो ने उनकी लोकप्रियता को आसमान पर पहुंचा दिया था।
