बचपन में ऐसी दिखती थी पुष्पा की श्रीवल्ली उर्फ रश्मिका मंदाना, तस्वीरें देख पहचानना होगा मुश्किल

‘पुष्पा द राइज़’ फिल्म की रश्मिका मंदाना (rashmika mandanna) इस समय काफी सुर्खियां बटोर रही है। 5 अप्रैल 1996 को विराजपेट में पैदा हुई रश्मिका 25 साल की हैं। इतनी कम उम्र में उन्होंने दक्षिण भारतीय फिल्मों में बहुत नाम कमा लिया है।



रश्मिका ने साल 2016 में आई फिल्म ‘किरीट पार्टी’ से डेब्यू किया था। ये फिल्म सुपर हिट रही थी। फिर वह गीता गोविंदम, डियर कॉमरेड, भीष्मा, पोगरू, चलो जैसी फिल्मों में नजर आई। वे जल्द ही हिंदी सिनेमा में भी दिखाई देंगी।



इस बीच रश्मिका की बचपन की कुछ तस्वीरें बड़ी वायरल हो रही है। इन फोटोज में वे बेहद क्यूट दिख रही हैं। वहीं एक अन्य तस्वीर में वे डांस करते नजर आ रही हैं।



रश्मिका को बचपन से ही एक्टिंग और डांस में दिलचस्पी रही है। सोशल मीडिया पर उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। लोग उन्हें ‘नेशनल क्रश’ भी कहते हैं।



रश्मिका मंदाना अपने परिवार के साथ बेंगलुरु में 8 करोड़ रूपये के आलीशान बंगले में रहती हैं। हालांकि उनका मुंबई और गोवा में भी आलीशान घर है।



रश्मिका को महंगी गाड़ियों का भी शौक है। उनके पास 50 लाख रुपये की मर्सिडीज बेंज सी-क्लास, 40 लाख रूपये की ऑडी क्यू 3 और टोयोटा इनोवा, रेंज रोवर और हुंडई क्रेटा जैसी कई महंगी गाड़ियां हैं।