पूर्व प्रेमी अक्षय को कैटरीना की बाहों में देख कैसा लगा? रवीना टंडन ने किया खुलासा

90 के दशक की पॉपुलर अभिनेत्री रवीना टंडन (raveena tandon) इन दिनों अपनी वेब सीरीज ‘आरण्यक’ को लेकर चर्चा में है। हाल ही में उन्होंने अपने पूर्व प्रेमी अक्षय कुमार के गाने ‘टिप-टिप बरसा पानी’ पर एक चौंकाने वाला कमेंट किया है। गौरतलब है कि मोहरा फिल्म का यह गाना मूल रूप से अक्षय और रवीना के ऊपर फिल्माया गया था। हालांकि सूर्यवंशी फिल्म में इसका रीमेक बनाया गया जिसने अक्षय इस बार रवीना की जगह कैटरीना कैफ संग बारिश में रोमांस करते नजर आए।



अपने इंटरव्यू में रवीना ने कहा “बॉडी शेम के दिन अब समाप्त हो गए हैं। पहले अभिनेत्रियों के शरीर को लेकर कई टिप्पणियां की जाती थी। लेकिन आज की युवा पीढ़ी इस मुद्दे को लेकर जागरूक और सहज है। ये पीढ़ी खुद को अच्छा दिखने और आत्मविश्वास महसूस करने को लेकर जागरूकता है।”



रवीना ने आगे कहा “कई ऐसी एक्ट्रेस हैं जो अपनी स्किन को लेकर खुश और सहज है। जैसे काजोल, करिश्मा कपूर और शिल्पा शेट्टी। अब वह दिन गए जब लोग किसी के शरीर को देख उसका मजाक उड़ाते थे। फिल्म में काम करते वक्त हमने कई बातें सुनी। हमारे जमाने में एक्ट्रेसेस ‘खाते पीते घर की लड़कियों’ जैसी दिखती थी।”



‘टिप टिप बरसा पानी’ के रीमेक पर रवीना बोली “इस गाने में अक्षय कुमार ने पुरुष प्रधान के रूप में अपनी पोजिसन बनाए रखी है। बॉलीवुड में एक विशेष उम्र की महिलाओं से डरने का चलन अब धीरे-धीरे समाप्त होता जा रहा है। युवा फैन्स अब इन्हें भी प्यार देते हैं। इससे मुझे बड़ी खुशी होती है।”